चीन और पाकिस्तान ने लिया दोस्ती मजबूत करने का संकल्प

चीन और पाकिस्तानइस्लामाबाद| चीन और पाकिस्तान ने यहां दोनों देशों के बीच की दोस्ती को और मजबूत करने का संकल्प लिया। यह काम इस्लामाबाद में चीनी दूतावास में मंगलवार की शाम हुआ| ये कदम चीन-पाकिस्तान के राजनयिक संबंधों की स्थापना की 65वीं वर्षगांठ का जश्न मनाने के लिए रखे गए समारोह के दौरान उठाया गया।

चीन और पाकिस्तान की दोस्ती

65वीं वर्षगांठ के जश्न में रात्रिभोज समारोह भी शामिल रहा। चीन-पाकिस्तान के राजनयिक संबंधों की स्थापना आधिकारिक रूप से 21 मई, 1951 में हुई थी।

वर्षगांठ का जश्न मनाने के लिए पाकिस्तान में चीन के राजदूत सुन वीडॉन्ग ने इस्लामाबाद स्थित मैरियट होटल में एक समारोह का आयोजन किया, जिसमें पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन, पाकिस्तान के योजना, राष्ट्रीय सुधार व विकास के संघीय मंत्री अहसान इकबाल, सांसदों, राजनयिकों, विद्वानों, बुद्धिजीवियों, विश्लेषकों, पाकिस्तान सशस्त्रबलों के अधिकारियों व अन्य लोगों ने शिरकत की।

राजदूत सुन ने अपने स्वागत भाषण में यह कहते हुए चीन-पाकिस्तान संबंधों को बढ़ावा देने की कोशिश करने वाले हर क्षेत्र के लोगों के प्रति आभार जताया| उन्होनें कहा कि हम लोगों के बीच की दोस्ती का लंबा व चिरस्थायी इतिहास है और यह अपने अनूठेपन के साथ जारी है।

वहीं, पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने स्वागत सभा को संबोधित करते हुए कहा, “पाकिस्तान व चीन की सर्वकालिक मित्रता एक महत्वपूर्ण भागीदारी में तब्दील हो गई है, जो दोनों देशों के लिए न केवल स्थिरता का स्रोत है बल्कि विकास व मानवजाति की भलाई के लिए खड़ी है।”

दोनों देशों के राजनयिक संबंधों की 65वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में राष्ट्रपति व अन्य गणमान्य लोगों ने मिलकर एक केक भी काटा।

LIVE TV