चीनी दूतावास के पास प्रदर्शन कर तिब्बती प्रदर्शनकारी पुलिस हिरासत में, दूतावास की घेराबंदी

चीनी दूतावास के पास तिब्बती प्रदर्शनकारी चीन के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा को मद्दे नज़र रखते हुए कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया और चीनी दूतावास की घेराबंदी कर दी।

बुधवार को दिल्ली के चीनी दूतावास के पास बहुत से तिब्बती प्रदर्शनकारी चीन की दमनकारी नीतियों को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे, जिसके बाद दिल्ली पुलिस को उनके खिलाफ एक्शन लेना पड़ा। दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा को मद्दे नज़र रखते हुए कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया और चीनी दूतावास की घेराबंदी कर दी है। फिलहाल दिल्ली पुलिस ने दोनों तरफ की सड़कों पर बैरिकेडिंग दी है।

इससे पहले यहाँ पर तिब्बती प्रदर्शनकारियों ने जमकर प्रदर्शन किया था। यह प्रदर्शनकारी चीन की दमनकारी नीतियों को के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे। दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा की स्थिति को देखकर 23 पुरुषों और 4 महिलाओं को हिरासत में ले लिया।

प्रदर्शकारी वापस न लौट आयें, इस डर से दिल्ली पुलिस ने अभी भी चीनी दूतावास की तरफ आने वाली दोनों सड़कों को बंद रखा हुआ है। सुरक्षा के लिहाज से ऐसा कदम उठाया गया है।

LIVE TV