मन को नहीं मिल रही हो शांति तो कम खर्च पर चुनें चारधाम यात्रा का पैकेज

अगर आप बिना किसी परेशानी के चारधाम के दर्शन अपनी जेब के अनुसार करना चहाते हैं तो यह खबर आपके लिए है। चार धाम यात्रा के लिए जीएमवीएन की ओर से पैकेज टूर प्रोग्राम जारी कर दिया गया है। जीएमवीएन की ओर से तैयार किए गए पैकेज टूर में यात्रियों को आने जाने के लिए गाड़ियां भी मुहैया कराई जा रही है।
बद्रीनाथ, केदारनाथ धाम की यात्रा

तीर्थयात्रियों के लिए बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री में दर्शन की व्यवस्था भी की जाएगी। बद्रीनाथ, केदारनाथ धाम की यात्रा छह दिनों में कराई जाएगी। जबकि चारों धामों की यात्रा के लिए 10 दिन का समय निर्धारित किया गया है। चार धामों की यात्रा के लिए 23830 रुपए का पैकेज तय किया गया है।

जीएमवीएन ने जो पैकेज टूर प्रोग्राम तैयार किया है उसके मुताबिक वयस्क, बच्चों व बुजुर्ग तीर्थयात्रियों के लिए पैकेज की अलग-अलग दरें तय की गई हैं। बद्रीनाथ व  केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए वयस्क तीर्थयात्रियोें को 16200 रुपये का भुगतान करना होगा।

देखिए ऐसी है राष्ट्रपति भवन की सजावट, ये हो रही है तैयारियां

बच्चों के लिए 15710 रुपये और बुजुर्ग तीर्थयात्रियों को 15470 रुपये देने होंगे। चार धाम यात्रा के दौरान जीएमवीएन की ओर से यात्रियों को बगैर वातानुकूलित 27 सीट वाली बसें व वातानुकूलित इनोवा उपलब्ध कराई जाएंगी।

वातानुकूलित इनोवा से चारों धामों के लिए तीर्थयात्रियों को कुल 40430 रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि बद्रीनाथ व केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए 26640 रुपये देने होंगे। चार धाम यात्रा के दौरान जीएमवीएन की ओर से तीर्थयात्रियों को औली और फूलों की घाटी का भी भ्रमण कराया जाएगा।

यहां देखिए पूरा शेड्यूल और टूर पैकेज:

टूर का नाम यातायात के साधन अवधि किराया प्रति सीट प्र्रस्थान का स्थान
ऋषिकेश-केदारनाथ- ब्रदीनाथ- ऋषिकेश नान एसी- 27 सीटर छह दिन 16200 ऋषिलोक, मुनि की रेती
हरिद्वार- केदारनाथ- बद्रीनाथ- हरिद्वार नान एसी 27 सीटर छह दिन 16960 राही होटल हरिद्वार
हरिद्वार- यमुनोत्री- गंगोत्री – केदारनाथ बद्रीनाथ नान एसी- 27 सीटर 10 दिन 25030 राही होटल हरिद्वार
ऋषिकेश-यमुनोत्री- गंगोत्री- केदारनाथ बद्रीनाथ- ऋषिकेश नान एसी- 27 सीटर 10 दिन  23830 भारत भूमि ऋषिकेश
ऋषिकेश-यमुनोत्री- गंगोत्री- केदारनाथ-बद्रीनाथ- ऋषिकेश नान एसी- 12 सीटर 10 दिन 23990 भारत भूमि ऋषिकेश
ऋृषिकेश -बद्रीनाथ- ऋषिकेश नान एसी 27 सीटर 10 दिन 11590 भारत भूमि ऋषिकेश
ऋषिकेश- यमुनोत्री -गंगोत्री – ऋषिकेश एसी इनोवा 05 दिन 22170 गंगा रिसार्ट मुनि की रेती
ऋषिकेश – केदारनाथ- बद्रीनाथ- ऋषिकेश एसी इनोवा छह दिन 26640 गंगा रिसार्ट मुनि की रेती
हरिद्वार- केदारनाथ- बद्रीनाथ- हरिद्वार एसी इनोवा छह दिन 25880 राही होटल हरिद्वार
ऋषिकेश-यमुनोत्री- गंगोत्री- कदारनाथ-बद्रीनाथ- ऋषिकेश एसी इनोवा 10 दिन 40430 गंगा रिजार्ट मुनि की रेती
हरिद्वार- यमुनोत्री- गंगोत्री – केदारनाथ बद्रीनाथ-  हरिद्वार एसी इनोवा 10 दिन 40930 राही होटल हरिद्वार
ऋषिकेश – वैली आफ फ्लावर्स- हेमकुंड-बद्रीनाथ- ऋषिकेश एसी इनोवा 07 दिन 1753 ऋषिलोक, मुनि की रेती

चार धाम यात्रा के मद्देनजर पैकेज टूर प्रोग्राम जारी कर दिया गया है। यात्रियों को नान एसी बसों के साथ ही एसी इनोवा गाड़ियां मुहैया कराई जाएंगी। टूर पैकेज की बुकिंग ऑनलाइन करने के साथ ही देश के कई राज्यों में खोले गए केंद्रों से भी की जा सकती है। जीएमवीएन का प्रयास है कि चार धाम यात्रा के दौरान यात्रियों को बेहतर यात्रा सुविधाएं मुहैया कराई जाए।

LIVE TV