चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले जाम बना मुसीबत, नाकाफी लग रहे ट्रैफिक प्लान

रिपोर्ट:– विनीत त्यागी/रुड़की

उत्तराखंड मे चारधाम यात्रा शुरू होने वाली हैं लेकिन ट्रैफिक प्लान को लेकर रुड़की पुलिस अभी तक गंभीर नही दिख रही है।

आपको बता दें कि चारधाम जाने वाले सभी यात्रियो के वाहन रुड़की से गुजरते है इसलिए हाइवे पर जाम की समस्या से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

ट्रैफिक जाम

वही मंगलौर से रुड़की तक सफर मे यात्रियों को काफी समय लग जाता है। आपको बता के कि पिछले लंबे समय से रुड़की बाइपास हाइवे का काम भी पूरा नही पाया है जिससे भीषण गर्मी मे जाम हर किसी का पसीना छुड़ा रहा हैं।

चार धाम यात्रा पर रवाना हुआ हैदराबाद से आया दल, बायो मैट्रिक काउंटर पर कराया रजिस्ट्रेशन

वही मामले मे एसपी देहात नवनीत सिंह का कहना है कि ट्रैफिक को लेकर पुलिस गम्भीर है । जब ज्यादा भीड़ वाहनो की हाइवे पर बढ़ेगी तो ट्रैफिक को वाया लक्सर डायवर्ट किया जाएगा साथ ही थानो को निर्देशित किया हैं कि बढ़ते ट्रैफिक पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जायें ताकि यात्रियो को जाम से निजात मिल सके।

LIVE TV