चमोली जिले में हर्षौल्लास के साथ मना विजय दिवस , वीर सेनानियों को किया गया सम्मानित…

REPORTER- PUSHKAR SINGH, चमोली

चमोली जिले मे विजय दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वहीं इस अवसर पर वीर सैनानियों व वीर नारियों को सम्मानित किया गया। 1971 भारत पाक युद्ध के दौरान 16 दिसम्बर को भारत ने पाकिस्तान पर विजय हासिल की थी, इस परिपेक्ष मे इस दिन को हर वर्ष विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। चमोली जिले में 44 जवानों द्वारा 1971 में अपनी शहादत दी थी।

 

 

 

 

जहां भारत सरकार द्वारा एक शहीद को महावीर चक्र तथा 8 को गैलेंट्री अवार्ड से मरणोपरांत सम्मानित किया गया। आज प्रातः जिला मुख्यालय गोपेश्वर में स्कूली बच्चो द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई हैं।

 

शशि सिंह को कोर्ट ने बरी किया

 

जिला पंचायत सभागार में आयोजित श्रद्धाजंलि समारोह मेंअतिथियों, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, पूर्वसैनिकों व अधिकारियों द्वारा शहीदो के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की गई जबकि पुलिस द्वारा शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

शिक्षण संस्थाओं द्वारा देश भक्ति व राष्ट्रीय एकता से सम्बंधित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी। मुख्य समारोह में वीर सैनिको व बीर नारियों को जिलाधिकारी द्वारा अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। 1962 के युद्ध की वीर नारी रखा गया हैं।

दरअसल देवी सहित पूर्व सैनिकों ने अपनी बहादुरी के किस्से भी नई पीढ़ी को प्रेरणा स्वरूप साझा किये जबकि जिलाधिकारी व सैनिक कल्याण अधिकारी ने पूर्व  सेनिको व उनके आश्रितों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

विजय दिवस के अवसर पर दो दिवसीय बॉलीवाल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमे स्पोर्ट्स कॉलेज की रेड टीम ने जीआईसी की ब्लू टीम को पराजित कर जीत दर्ज की, विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया।

LIVE TV