
पीलीभीत। पीलीभीत में लोगो को चमत्कारी शिवलिंग बेंचने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। ऐसा मामाला पहली बार नहीं आया है, और भी जिलों से ऐसा ही मिलता जुलता मामला सामने आया है।
मुखबिर की सूचना पर पहुँची पुलिस ने मौके से चमत्कारी शिवलिंग की काली धातु की मूर्ति सहित चार ठग गिरोह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
ओलावृष्टि से भारी नुकसान, सरकार से मुआवजा देने की मांग,किसान संघर्ष समिति का अल्टीमेटम
बताया जा रहा है आरोपी ठग गिरोह लोगो को चमत्कारी मूर्ति बेंचने के नाम से लाखों रुपए की ठगी किया करते थे।