ओलावृष्टि से भारी नुकसान,  सरकार से मुआवजा देने की मांग,किसान संघर्ष समिति का अल्टीमेटम

संवाददाता::– अनिल वर्मा 
 लक्सर में धार्मिक स्थल हटाने पर प्रशासन की कार्रवाई से किसान संघर्ष समिति में भारी नाराजगी है। साथ ही बारिश और ओलावृष्टि से हुए किसानों के नुकसान का मुआवजा दिलाए जाने की मांग भी उठाई।

ओलावृष्टि से भारी नुकसान

समिति ने बैठक कर इसे प्रशासन की एक तरफा कार्रवाई बताया। उन्होंने धार्मिक स्थलों का ध्वस्तीकरण रोकने सहित अपनी चार मांगों को लेकर आज तहसील मुख्यालय पर आंदोलन करने का प्रस्ताव भी पारित किया है।

किसान संघर्ष समिति ने लक्सर कस्बे में बैठक कर धार्मिक स्थलों को हटाए जाने की प्रशासन की कार्रवाई पर विरोध जताया। कहा कि भारतीय संस्कृति में पूजास्थलों को हटाना अधार्मिकता है। प्रशासन बिना कोई नोटिस जारी किए जिस तरह से आनन-फानन इन्हें हटा रहा है वह गलत है।

बैठक में किसानों ने बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का मुद्दा उठाते हुए। इसका तत्काल मुआवजा देने की मांग उठाई। साथ ही बिजली के बिल और कृषि ऋणों पर लगने वाले ब्याज को माफ करने की मांग भी सरकार से की। इसके अलावा लक्सर, रुड़की स्टेट हाईवे तथा अन्य संपर्क मार्गों की बदहाल स्थिति पर भी समिति ने नाराजगी जाहिर की।

कपिल शर्मा के शो पर अक्षय ने किया एक बड़ा खुलासा,जाने पूरी बात

समिति अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य कीरत सिंह ने बताया कि धार्मिक स्थलों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई रोकने, फसलों के नुकसान का जल्द मुआवजा देने, बिजली के बिल व कृषि ऋणों का ब्याज माफ करने व सभी सड़कों की तत्काल मरम्मत और निर्माण कराने की मांग को लेकर समिति सदस्य लक्सर तहसील मुख्यालय पर आंदोलन करेंगे।

LIVE TV