
चंदौली। उत्तर प्रदेश के चंदौली में सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। यहां सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक दलित किशोरी के साथ गांव के ही दो लड़कों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज नहीं किया। पीड़िता के पिता ग्राम प्रधान व ग्रामीणों के साथ कोतवाली पहुंचे और तहरीर देकर गांव के ही दो युवकों पर अपनी नाबालिग पुत्री संग सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया। पुलिस ने पीड़ित किशोरी के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी युवकों की गिरफ्तारी के लिए गांव में दबिश दी।
चंदौली में सामूहिक दुष्कर्म का शिकार युवती मिली बदहवाश हालत में
परिजनों के अनुसार, 13 जून की रात दलित किशोरी अपने घर के आंगन में सो रही थी। उसी बीच गांव के दो युवक वहां आए और किशोरी को अकेला देख अंधेरे का लाभ लेते हुए उसका मुंह बंदकर उसे सिवान में ले गए। वहां दोनों ने बारी-बारी से किशोरी के साथ दुष्कर्म किया।
रात के वक्त जब किशोरी के घर वाले जागे तो उसे आंगन से गायब देखकर सन्न रह गए और उसकी खोजबीन शुरू कर दी। पीड़ित के पिता ने बताया कि भोर में किशोरी खेत में बेसुध पड़ी मिली। होश में आने के बाद किशोरी ने आपबीती सुनाई। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।
गांव पहुंची पुलिस ने किशोरी का निजी अस्पताल में उपचार कराने के बाद उसे घर भेज दिया। पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने से नाराज ग्रामीण भारी तादात में सदर कोतवाली पहुंचे और प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तहरीर दी।
मामले की जानकारी होने के बाद एसपी किरीट कुमार राठौर कोतवाली पहुंचे और एएसपी, सीओ सदर और कोतवाल से पूरे मामले की जानकारी ली।
एसपी ने बताया कि आरोपी युवकों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है। सीओ सदर मामले की जांच कर रहे हैं।