
रिपोर्ट- विजय कुमार
मुजफ्फरनगरः मुज़फ्फरनगर में एक पटवारी की घुस लेते हुए वीडियो वायरल हो रही है ।जिसमे एक व्यक्ति से एक पटवारी 500 रुपये लेते हुए दिख रहा है ।जिसका उस व्यक्ति द्वारा वीडियो बनवाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है ।इस पूरे मामले में जिला प्रशासन ने संज्ञान ले लिया है और पूरे मामले की जाँच के लिए एसडीएम को लगा दिया गया है ।
आपको बता दे कि ये वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और पीड़ित व्यक्ति ने एडीएम प्रशासन को भी पर्सनल भेजकर कार्यवाही की गुहार लगाई थी । शिकायत कर्ता सदर तहसील के गाँव तेजालेहड़ा का निवासी है जिसनके अपनी विरासत नाम कराने के लिए सदर तहसील में तैनात पटवारी संजीव त्यागी को रिश्वत दी थी जिसकी वीडियो बनाकर वायरल कर दी थी ।ये वीडियो 3 महा पहली बताई जा रही है।जिसकी जांच शुरू हो गयी है ।
एडीएम प्रशासन अमित कुमार ने बताया कि एक संजीव कुमार तेजालेहड़ा के निवासी है उन्होंने हमें एक वीडियो भेजा था उनका ये कहना था कि जो लेखपाल संजीव त्यागी है क्योकि उस क्षेत्र में नही है उन्होंने 3 महीने पहले उनको विरासत करने के लिए कहा था।
40 बाई 40 के कमरे में खेलकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले खिलाड़ियों का है ये हाल
जिसने पटवारी ने पैसे की डिमांड की थी और उनको पैसे दिए भी, क्योकि वीडियो में लेखपाल दिख रहा है लेकिन कोई और व्यक्ति नही दिख रहा है उस वीडियो को एसडीएम के पास भेजा गया है और उस वादी से हमने जांच के लिए खतौनी की कॉपी मंगाई है ।