सीरिया में हुआ आतंकी हमला, 28 सैनिकों की मौत
दमिश्क। एक युद्ध निगरानी समूह ने गुरुवार को बताया कि सीरिया की राजधानी के पास घात लगाकर किए गए हमले में कम से कम 28 सीरियाई जवानों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ के हवाले से बताया, विद्रोहियों ने देश के ग्रामीण इलाके पूर्वी घौटा में योजना बनाकर हमले को अंजाम दिया जबकि सीरियाई सेना दौमा शहर के दक्षिण में रिहान शहर में विद्रोही के मौर्चे पर हमला करने की कोशिश कर रहे थे।
नरेश अग्रवाल का मुंह काला करने वाले को मिलेगा इनाम, भाजपा नेता का ऐलान
युद्ध निगरानीकर्ता समूह ने कहा कि सऊदी अरब के समर्थन वाले जैश अल-इस्लाम या इस्लाम सेना ने इस हमले को अंजाम दिया। इस हमले में कई सेना के अधिकारी और जवान घायल भी हुए।
https://youtu.be/BU5kBSjjrnE