घंटो फोन करने के बाद भी नहीं आई आशा, गर्भवति ने ठेले पर दिया बच्चे को जन्म

पीलीभीत:– UP सरकार की तमाम सुविधाएं आज भी फेल नज़र आ रही है,बेहतर स्वास्थ्य सेवाए देने के लिए गर्वबती महिलाओं के लिये 102 एम्बुलेंस का इंतजाम किया गया,आशा भी रखी गई लेकिन लोगों को सुविधा नही मिल पा रही है। क्योंकि आशा या अस्पातल का स्टाफ संजीदा नही है।

पीलीभीत के पूरनपुर CHC में आज रात ठेले पर 32 वर्ष की खालिदा बेगम ने अपने बच्चे को जन्म दिया महिला के ससुर मेहंदी हसन ने आशा को सूचना दी पर वो नही आई न ही उसने 102 का इंतजाम किया।

मजबूरन बुजुर्ग बेटे के घर न होने पर स्वयं थाना पूरनपुर के खानका मोहल्ले से 2 km दूर ठेले पर लाद का अपनी बहु को CHC लाया,महिला प्रसव के दौरान रास्ते भर चीखती आई,जिसकी चीख किसी ने नही सुनी,ठेला पूरनपुर CHC के वहार रोक कर परिवार के लोग CHC में गये।

स्टाफ को आते आते देर हो गई,क्योंकि आशा ने उनको कोई सूचना नही दी इसलिए कोई तैयारी नही थी जब तक CHC के स्टाफ के लोग वहार आते तब तक बच्चे की किलकारी की आवाज ठेले से गूंजने लगी,,तुरन्त जच्चा बच्चा को CHC में भर्ती करा गया। स्टाफ का कहना है कि आशा के चक्कर ने दोनो की जान खतरे में पड़ गई थी ,फिलहाल दोनो की हालत ठीक बनी हुई है।

महिला स्टाफ की बाइट जो कह रही है कि आशा ने कोई सूचना नही दी,,हम दूसरे केश पर थे,जब तक गए बच्चे पर डिलेवरी हो चुकी थी,,अब दोनो CHC में है,दोनो ठीक है।

 

जमीनी विवाद को लेकर दबंगो ने युवक को मारी गोली, छानबीन में जुटी पुलिस

परिजनों का कहना है कि आशा को फोन किया बो नही आई। बोली खुद चले जाओ हॉस्पिटल के वहार ठेले पर लड़के ने जन्म दिया। एक 2 किमी दूर से ठेले पर लाये थे ठेले पर ही बच्चे का जन्म हुआ।

LIVE TV