
रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और आनंद पिरामल की दिसंबर 2018 में हुई शादी साल की सबसे बड़ी शादी रही जिसकी चर्चा लंबे वक्त होती रही। अब शादी के बाद ईशा अंबानी मशहूर फैशन मैग्जीन Vogue के कवर पेज पर नजर आईं।
वोग मैग्जीन के कवरपेज के लिए ईशा अंबानी ने एक फोटोशूट करवाया जिसमें ईशा बेहद ग्लैमरस दिख रहीं थीं। आगे की स्लाइड्स में देखें ईशा की बेहद खूबसूरत तस्वीरें…
मल्टी कलर लेयर्ड वाली लॉन्ग स्कर्ट और ब्लैक ब्लेजर के साथ खुले बालों वाले इस लुक में ईशा ने फॉर्मल और कैजुअल दोनों ही लुक को एकसाथ कम्बाइन किया है और वह बेहद खूबसूरत नजर आ रहीं हैं।
इस फोटोशूट में ईशा अंबानी का ग्लैमरस अवतार नजर आया। ब्लैक और ब्लू कलर के ऑफ शोल्डर फ्रिल गाउन को ईशा ने ब्लिन्जी जैकेट के साथ टीप अप कर पहना था और उनका यह लुक किसी मॉडल या दीवा से कम नहीं लग रहा।
जल्द ही नवाजुद्दीन दोहराते नजर आएंगे मनोज वाजपेयी वाली गलतियां, करियर का सबसे बड़ा रिस्क
वोग मैग्जीन के कवरपेज पर आईं ईशा अंबानी ने फोटोशूट के साथ-साथ वोग मैग्जीन के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू भी किया जिसमें उन्होंने अपनी शादी, शादी से पहले की लाइफ और शादी के बाद की लाइफ के बारे में बहुत कुछ बताया।