जल्द ही नवाजुद्दीन दोहराते नजर आएंगे मनोज वाजपेयी वाली गलतियां, करियर का सबसे बड़ा रिस्क

नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने करियर में वही गलतियां दोहराने लगे हैं जो कभी मनोज बाजपेयी ने अपने करियर के शीर्ष पर पहुंचकर की थीं। दमदार किरदारों में खूब शोहरत बटोरने वाले मनोज बाजपेयी को एक दिन लगा कि वह भी शाहरुख खान की तरह हीरोइनों के साथ परदे पर गाने गा सकते हैं और सुपरस्टार बन सकते हैं। अपनी इसी सोच के चलते मनोज घात, दिल पे मत ले यार और जुबैदा जैसी फिल्में भी कीं।

Manoj Bajpai Apsa
लेकिन सत्या के लिए नेशनल अवार्ड जीतने वाले मनोज बाजपेयी के फैंस ने इन्हें इन सारी फिल्मों में रिजेक्ट कर दिया। अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी को भी लगता है कि गणेश गायतोंडे बड़े परदे पर हीरोइनों के साथ नाच-गाना कर सकता है। अपने भाई शम्स के कहने पर वह एक फिल्म करने जा रहे हैं ‘बोले चूड़ियां’। करण जौहर की सुपरहिट फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ के हिट गाने के नाम पर फिल्म का नाम रखा गया है।

‘बोले चूड़ियां’ एक लव स्टोरी है और इसके लिए अभी तक किसी हीरोइन ने हां नहीं की है। इस फिल्म के प्रोड्यूसर नवाजुद्दीन के साथ इससे पहले ‘मोतीचूर चकनाचूर’ नाम की एक फिल्म अनाउंस कर चुके हैं। ‘बोले चूड़ियां’ की शूटिंग शम्स अपने पैतृक गांव बुलढ़ाना में करने की तैयारी कर रहे हैं।

मकबूल शायर मुनव्वर राना की हालत नाजुक, लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में भर्ती…
‘बोले चूड़ियां’ एक लव स्टोरी है और इसके लिए अभी तक किसी हीरोइन ने हां नहीं की है। इस फिल्म के प्रोड्यूसर नवाजुद्दीन के साथ इससे पहले ‘मोतीचूर चकनाचूर’ नाम की एक फिल्म अनाउंस कर चुके हैं। ‘बोले चूड़ियां’ की शूटिंग शम्स अपने पैतृक गांव बुलढ़ाना में करने की तैयारी कर रहे हैं।

आपको बता दें कि उनकी फिल्म ‘ठाकरे’ 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में ठाकरे से जु़डी़ कई घटनाओं को दिखाया गया है। इस में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साछ अभिनेत्री अमृता राव भी हैं। इस फिल्म का निर्देशन अभिजीत पानसे हैं। वहीं फिल्म को संजय रऔत ने प्रोड्यूस किया है।

LIVE TV