भाजपा नेता ने दिया सीएम योगी को झटका, कही ऐसी बात कि जबरदस्ती रुकवाना पड़ा भाषण

गोहत्या पर योगी को झटकामुजफ्फरनगर। केंद्र में पीएम मोदी के होने की वजह से भाजपा के हौसले पहले से बुलंद थे। लेकिन अब प्रदेश में योगी सरकार के विराजित होने से उसमें मानो जैसे चार-चांद ही लग गए हैं। मोदी लहर के बाद अब योगी का जादू सभी के सिर चढ़कर बोल रहा हो। ऐसे में जहां पहले किसी धर्म विशेष पर लोग बोलने से पहले बड़ा सोच समझ अपनी जुबान बाहर निकाला करते थे। अब भाजपा नेता ही मुस्लिमों के खिलाफ जहर उगलते नज़र आ रहे हैं। ऐसे में गोहत्या पर योगी को झटका देने वाला एक मामला सामने आया। ताजा मामले में एक भाजपा विधायक ने खुलेआम गौ हत्या पर हाथ पैर तुड़वाने की आपत्तिजनक धमकी दे डाली। अब इसे धार्मिक प्रेम, सत्ता का नशा या योगी प्रेम यह तो आपको ही तय करना होगा।

गोहत्या पर योगी को झटका

शनिवार को अभिनंदन समारोह में उन्होंने कहा कि ‘जो गो-माता को माता न मानते हों और उनकी हत्या करते हों, तो मैंने वादा किया था कि ऐसे लोगों के हाथ पैर तुड़वा दूंगा।’

दरअसल मुजफ्फरनगर में पार्टी की मिली जीत पर बीजेपी संगठन की ओर से अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया था।

इस समारोह में केंद्रीय जल संसाधन राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान, प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी मिल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सुरेश राणा समेत जिले के पांच विधायकों का अभिनंदन किया गया। लेकिन इसी मंच पर खतौली से बीजेपी विधायक विक्रम सैनी ने जब भाषण देना शुरू किया तो वहां उपस्थित लोग भी भौंचक हो गए।

विधायक जी के बिगड़े बोल रुकने के नाम नहीं ले रहे थे, मंच से बार-बार उन्होंने रोकने की कोशिश की गई।

इस दौरान मंच पर मौजूद बीजेपी के मंत्री और नेताओं ने विधायक को रोकने का खूब प्रयास किया, इसके बावजूद वो बोलते चले गए। बाद में उनका भाषण समाप्त करा दिया गया।

गौरतलब है कि यह बीजेपी विधायक उसी गांव कवाल के रहने वाले हैं जहां तीन हत्याओं के बाद दंगे की शुरुआत हुई थी। उस वक्त विक्रम सैनी कवाल गांव के प्रधान थे और इन पर भड़काऊ भाषण और दंगों का आरोप भी लगा था। जिसके बाद जिला प्रशासन ने रासुका की कार्रवाई करते हुए सैनी को जेल भेज दिया था।

नवनिर्वाचित विधायक सैनी यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि ‘जो व्यक्ति वंदे मातरम बोलने में संकोच करता हो, या भारत माता के नारे लगाते हुए जिसका सीना चौड़ा न होता हो और जो गोमाता को माता न मानते हो और उनकी हत्या करते हों, तो मैंने वादा किया था कि ऐसे लोगों के हाथ पैर तुड़वा दूंगा।’

इतना ही नहीं उन्होंने अपनी वक्तव्यों को यही ख़त्म नहीं किया। उन्होंने अपने साथ युवा टीम के होने का दम भी भरा। उनका कहना था कि यह टीम उनके इशारों पर पाकिस्तान और चीन से युद्ध करने में भी पीछे हटने वाली नहीं है।

इसके लिए उनकी यह टीम कोई वेतन भी नहीं लेगी। इस टीम में युद्ध में साथ देने के लिए वे भी शामिल रहेंगे। उन्होंने कहा कि कानून वगैरह तो तुम जानते होंगे, क्योंकि मैं पढ़ा-लिखा तो हूं नहीं।

LIVE TV