गोवंश आश्रय स्थल में हो चुकी हैं 145 पशुओं की मौत, पॉलीथिन बताई जा रही वजह

रिपोर्ट- रवी पांडे

सोनभद्र :  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोवंश आश्रय स्थल खुलवा कर भले ही आवारा पशुओं से होनी वाली घटनाओं , पशु तस्करी और किसानों की फसलों के नुकसान पर रोक लगाने का कार्य किया है लेकिन इन गोवंश आश्रय स्थलों की स्थिति दयनीय है जिसकी वजह से सोनभद्र में अभी तक 145 पशुओं की मौत हो चुकी है।

 

इस पर पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि अभी तक लगभग 145 पशुओं की मौत हो चुकी है। वहीं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी प्रदीप कुमार गिरि ने बताया कि जिला पंचायत की जमीन पर अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल खोला गया है ।

इन विशेष कारणों से लड़कियां हंसमुख लड़कों को ही डेट करना करती है पसंद

यहां रखे गए आवारा पशुओं की जांच प्रतिदिन पशु चिकित्साधिकारी द्वारा की जाती है। इनकी मौत जो हो रही है उसका कारण खुले में घूमने की वजह से इनके पेट में पॉलीथिन का होना है।

polythene

सोनभद्र में जिला पंचायत की जमीन पर बनाए गए अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल का हाल इन दिनों बरसात में बहुत ही खस्ता है। यहाँ बरसात का पानी चारों तरफ भरा हुआ है जिसकी वजह से पशुओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

 

बरसात में यहां पानी भर गया है जिसके लिए भस्सी युक्त गिट्टी डाली जा रही है जिसके बाद जल भराव की समस्या दूर हो जाएगी।

 

 

 

LIVE TV