गोकुलधाम सोसाईटी को याद कर भावुक हुए जेठालाल , कही यह बात

मुंबई. देश में कोरोना संक्रमण के प्रकोप के चलते बीते काफी दिनों से लॉकडाउन जारी है। ऐसे में रोजमर्रा के कामों के साथ-साथ बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े काम भी ठप पड़ गए थे। लेकिन सरकार द्वारा नई गाइडलाइन के साथ लागू किए गए अनलॉक-1 के शुरू होने के साथ ही धीरे-धीरे सारे काम पटरी पर लौट रहे हैं। इस बीच सरकार द्वारा दिशा-निर्देशों के साथ कई टीवी सीरियलस की शूटिंग भी शुरू हो रही है। जिसके चलते टेलिविज़न के लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा ‘ की शूटिंग एक बार फिर से शुरू करने की खबरें सामने आई थीं।

लेकिन अभी तक ये नहीं पता चला है कि इसकी शूटिंग कब से शुरू की जाएगी। टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा ‘ में जेठालाल का किरदार निभाने वाले एक्टर दिलीप जोशी ने हाल ही में शो को लेकर कई बातें शेयर की हैं। बीते 3 महीने से इस शो की शूटिंग बंद है खबरों के मुताबिक, अब ऐसे में ‘जेठालाल’ बहुत परेशान हैं। वो गोकुलधाम सोसाइटी को बहुत मिस कर रहे हैं। रिपोर्टस की मानें तो दिलीप जोशी ने बताया कि ‘कोरोना वायरस महामारी के चलते लॉकडाउन के बीच सभी शूटिंग पिछले तीन महीनों से रुकी हुई है। ऐसे में न केवल मैं प्रशंसकों से दूर हो गया था, बल्कि मैंने अपने गोकुलधाम परिवार को भी बहुत याद किया है।’ उन्होंने कहा कि ‘अभी शूटिंग फिर से शुरू करने की एक निश्चित तारीख की घोषणा की जानी बाकी है। इस बारे में प्रोड्यूसर असित मोदी ने कंफर्म किया है कि जल्द ही फिर से टीम शो के लिए शूटिंग शुरू करेगी। इस दौरान हम कोरोना से सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन भी करेंगे। शूटिंग के लिए मैं काफी एक्साइटेड हूं।’

LIVE TV