पान वाले भइया से अब नहीं पूछना होगा रास्ता, गूगल ने लॉन्च किए नए फीचर

गूगल मैप और मोबाइल सर्चसैन फ्रांसिसको। गूगल ने गूगल मैप और मोबाइल सर्च के लिए प्रश्नोत्तर (क्यूएंडए) फीचर लांच किया, जो यूजर्स को उन गंतव्यों के बारे में जानकारी प्रदान करेगा, जहां वे जाना चाहते हैं।

इन पर यूजर्स प्रश्न पूछ सकते हैं या किसी प्रश्न का जवाब दे सकते हैं। वे किसी जगह के बारे में सवाल पूछकर उसे गूगल मैप्स पर सर्च कर सकते हैं।

गूगल मैप्स के एसोसिएट उत्पाद प्रबंधक लिसा वांग ने बुधवार की देर रात लिखे एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, “‘प्रश्नोत्तर’ खंड में आप प्रश्न पूछ सकते हैं, किसी अन्य के पूछे गए सवाल का जवाब दे सकते हैं, या फिर किसी के द्वारा दिए गए जवाब को लाइ’ कर सकते हैं या उसे वोट दे सकते हैं।”

नागरिक अधिकारों के लिए लड़ने वाली ‘आयरन लेडी’ इरोम ने अपने प्रेमी संग रचाई शादी

जिन जवाबों को सबसे ज्यादा वोट हासिल होंगे, उसे शीर्ष पर रखा जाएगा, ताकि सबसे मददगार सामग्रियां आगे रहे।

यह सुनिश्चित करने के लिए कि ‘प्रश्नोत्तर’ खंड में सटीक और लाभप्रद स्थानीय जानकारियां ही मिले, व्यापार-मालिक अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब दे सकेंगे।

डोकलाम पर बौखलाया चीन, जारी की भारत के पापों की लिस्ट, अब होगा फाइनल गेम!

इसके अलावा किसी यूजर द्वारा किसी स्थान के बारे में अगर कोई प्रश्न पूछा जाता है तो गूगल इसकी सूचना व्यापार मालिकों और अन्य जानकार यूजर्स को देगी कि अगर उनके पास इसका जवाब है तो वे योगदान कर सकें।

अगर किसी यूजर के सवाल का जवाब दिया जाएगा तो यूजर को भी इसकी सूचना दी जाएगी।

LIVE TV