नागरिक अधिकारों के लिए लड़ने वाली ‘आयरन लेडी’ इरोम ने अपने प्रेमी संग रचाई शादी
चेन्नई। नागरिक अधिकार कार्यकर्ता इरोम शर्मिला गुरुवार को तमिलानाडु के कोडइकनाल में अपने प्रेमी डेसमंड कोटिन्हो से विवाह के बंधन में बंध गईं। डिंडीगुल जिले मेंसब-रजिस्ट्रार के कार्यालय में एक छोटा सा समारोह हुआ।
सब-रजिस्ट्रार कार्यालय के एक कर्मचारी ने बताया, “दोनों सुबह आए और औपचारिकताओं को पूरा किया। उन्होंने एक दूसरे को पुष्पमाला पहनाई।”
डोकलाम पर बौराया चीन, जारी की पीएम मोदी के पापों की लिस्ट, अब होगा फाइनल गेम!
शर्मिला मणिपुर की है और उन्होंने आर्म्ड फोर्सेस (स्पेशल पावर्स) एक्ट (आफ्सपा) के खिलाफ 16 वर्षो तक भूख हड़ताल की थी। इस साल अपने राज्य में विधानसभा चुनाव में हारने के बाद उन्होंने कोडइकनाल में रहने का निश्चय किया।
बीजेपी-जेडीयू पर भड़के शरद यादव, कहा- जनता के सामने हिटलर भी नहीं टिका
सब-रजिस्ट्रार कार्यालय में विवाह के लिए जरूरी दो महीने की नोटिस अवधि के दौरान कुछ राजनैतिक संगठनों और लोगों ने उनका विरोध किया तो वहीं कुछ ने उन्हें अपना समर्थन भी दिया।