इस गांव के लोग एक साल से गुलदार के आतंक से परेशान, वन विभाग नहीं ले रहा कोई सुध…

Report- Harish Singh nagarkoti

बागेशवर – बागेशवर के मुख्यालय से सटे दयांगड़ गाँव के ग्रामीण , भय व दहशत में जीने को मजबूर हैं, 1 साल पहले गाँव मे गुलदार के आतंक के कारण दो नैनिहाल बच्चों को जान से हाथ धोना पडा था। अभी तक उन बच्चों की मौत का मुआवजा वन विभाग नहीं दे पाया है।

गुलदार के आतंक
उलटा 46 दयागड गाँव के ग्रामीणों पर वन विभाग की ओर से वन जीव अधिनियम के तहत मुकदमे के समन ग्रामीणों को भेजे गए हैं । वन विभाग और प्रशासन की दमनकारी नीति के खिलाफ ग्रामीणों ने 16-12-2019 से तहसील बागेशवर मे आंदोलन का ऐलान किया है।

प्रभावित ग्रामीण कमल सिह का कहना है, कि 1 साल पहले मेरा 15 साल का बेटा तेदुवे के हमले मे मारा गया था , लेकिन अभी तक वन विभाग से किसी भी प्रकार की मुआवजा धनराशि नहीं मिली है, मैं लगातार विभाग के चक्कर काट – काट कर थक गया हूँ कोई सुध लेने वाला नही है।

‘पानीपत’ लेकर जाट समुदाय में लगातार बढ़ रहा आक्रोश, रुकवाया फिल्म का शो…

सरपंच पूरन सिह का कहना है, कि 2 बच्चो को पिछले साल तेदुवे ने अपना शिकार बनाया ग्रामीणो की सुध लेने के बजाय उलटे 46 गाँव के लोगो पर ही मुकदमे लिखे गये है, इस दमनकारी नीती के खिलाफ पूरा गाँव आंदोलित होने वाला है,

LIVE TV