गुरु शंकराचार्य की गद्दी, तेल कलश पांडुकेश्वर से बदरीनाथ धाम के लिए चले, कल खुलेंगे कपाट

उत्तराखंड। लॉकडाउन के बीच चारधाम यात्रा पर कोई विघ्न पड़ा ही नही. लोगों की भक्ति और श्रद्धा ने यह भी मुमकिन कर दिया. सभी नियमों को ध्यान में रखते हुए यात्राएं हुईं और अब समय आ चुका है कपाट खुलने का. कुबेर, उद्धव, आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी व तेल कलश पांडुकेश्वर से बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हो गए हैंय कल शुभ मुहूर्त में बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे.

इससे पहले बुधवार को जोशीमठ नरसिंह मंदिर में पूजा अर्चना के बाद आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी, तेल कलश व मुख्य पुजारी रावल बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हुए।
यात्रा 13 मई को जोशीमठ से आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी के साथ योगध्यान मंदिर पांडुकेशर पहुंची और वहां से आज यात्रा उद्धव व कुबेर जी और शंकराचार्य की गद्दी सहित बदरीनाथ धाम पहुंचेगी।

 

15 मई को प्रातः की बेला पर 4.30 बजे बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुलने पर भगवान का अभिषेक किया जायेगा।

 

LIVE TV