गुंडागर्दी: गुरुग्राम में टोल प्लाजा पर 2 कर्मियों को कार के बोनट पर 100 मीटर तक घसीटा, वीडियो वायरल !

दिल्ली-एनसीआर में टोल प्लाजा पर गुंडागर्दी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. साइबर सिटी गुरुग्राम में खेड़कीदौला टोल प्लाजा पर भी ऐसा ही कुछ हुआ.

यहां एक कार चालक ने टोल मांगने पर टोल कंपनी के 2 कर्मचारियों को कार के बोनट पर करीब 100 मीटर तक घसीटा. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. कुछ दूर बाद दोनों कर्मचारी किसी तरह बोनट से कूदने में सफल रहे लेकिन कार चालक मौके से फरार हो गया.

सीसीटीवी कैमरों में कैद कार काले रंग की होंडा सिटी है. इसमें जिन लोगों को बोनट पर घसीटा गया है उन्होंने सफेद रंग की शर्ट पहनी हुई है. इसमें से एक शख्स टोल कंपनी में प्रवक्ता है और दूसरा यहां का सुरक्षाकर्मी.

हालांकि इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई. ये घटना दोपहर करीब 12 बजे की है. पिछले हफ्ते भी इस टोल प्लाजा पर टोल मांगने की वजह से एक महिला कर्मचारी को एक कार चालक ने मुक्का मारा था जिसमें महिला घायल हो गई थी.

 

बाइक पर सीन रिक्रिएट करते हुए दिखे शाहरुख़, लोगों का लगा धूम-4 की है तैयारी, SRK ने कहा ये !…  

 

पिछले हफ्ते भी इसी टोल प्लाजा पर हुई थी गुंडागर्दी

21 जून को सुबह लगभग 9 बजे, टोलकर्मी महिला रोजाना की तरह अपना काम कर रही थी कि अचानक एक स्कॉर्पियो चालक आया और खुद को शिकोहपुर का बताकर टोल देने से मना करने लगा.

जब टोल कर्मियों ने जांच की तो पता चला कि वो गाड़ी शिकोहपुर की नहीं है. जिसके बाद महिला ने उसे टोल भरने को कहा.

इस बात पर शख्स बेकाबू हो गया और चिल्लाने लगा और महिला टोल कर्मी को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया, जिससे महिला की नाक से खून निकलने लगा.

यही नहीं उस शख्स ने पीड़ित महिला को उठाकर ले जाने की धमकी भी दी. लेकिन कुछ देर बाद जब उसकी नजर महिला के चेहरे से निकलते खून पर पड़ी तो आरोपी घबरा गया और फौरन मौके से फरार हो गया.

ये पूरी घटना भी सीसीटीवी में कैद हो गई. मामलों की शिकायत पुलिस को कर दी गई है लेकिन अभी तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए हैं.

 

LIVE TV