गाजियाबाद में कावड़ यात्रा के दौरान भीषण जाम, यातायात व्यवस्था ठप्प

रिपोर्ट-जावेद चौधरी/गाजियाबाद

गाजियाबाद में कावड़ यात्रा का जल लेकर यू तो अभी कावड़ियों  कम संख्या में गाजियाबाद शहर को पार कर अपने ग्नतव्य की ओर बढ़ रहे है।

वहीं तमाम ताम झाम लगाने के बाद बिना जाम ओर सरल कावड़ यात्रा को पूर्ण करने का दावा करने वाली यातायात पुलिस गाजियाबाद में पूरी तरह फेल होती नजर आ रही है।

भीषण जाम

जिसका नजारा आज सड़कों पर रोज मर्रा के काम पर जाने स्थानीय लोगो को लंबे जाम में फंसकर उठाना पड़ रहा है। ओर थोड़ी सी दूरी तय करने के लिए घंटो का समय लग रहा है।

ये तस्वीरे  गाजियाबाद में मेरठ तिराहे से मोहन नगर चौराहे के बीच एक सड़क पर कावड़ यात्रियों और दूसरी तरफ पर दो तरफ का ट्रैफिक ( एक दिल्ली कि तरफ से गाजियाबाद आने वाला दूसरा गाजियाबाद से दिल्ली ओर नोएडा जाने वाला) निकाला गया है । जिसके चलते मेरठ तिराहे से मोहन नगर के बीच भारी जाम से लोगो को ट्रैफिक के जाम से जूझना पड़ रहा है।

गाजियाबाद में पुलिस के एनकाउंटर में 25 हजार के तीन शातिर बदमाश ढेर

6 किलोमीटर के रास्ते को पार करने में दो घण्टे का समय लग रहा है। जबकि कुछ मिनटों का यह रास्ता है। ट्रैफिक को मोहन नगर तिराहे, राजनगर एक्सटेंशन चौराहे और बस अड्डे के रास्ते सिर्फ इन तीन रास्तो के जरिये शहर के अंदर भेजा जा रहा है और रुट डायवर्ट के बाद जगह जगह सूचना और दिशानिर्देश बोर्ड भी नही लगाए गए है। जिससे शहर के लोग सड़कों पर जाम के बीच फंस रहे हैं । मोहन नगर से मेरठ तिराहे के बीच जाम की तस्वीरे आपके सामने है।

LIVE TV