गाजियाबाद में पुलिस के एनकाउंटर में 25 हजार के तीन शातिर बदमाश ढेर

रिपोर्ट:- जावेद चौधरी/गाजियाबाद

गाजियाबाद में पुलिस ने 30 घंटे में 3 एनकाउंटर किए हैं। इस दौरान पुलिस ने 25 -25 हज़ार के इनामी तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जहां एक तरफ गुरुवार की देर शाम थाना कविनगर इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी।

मुठभेड़ के दौरान एक 25000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार किया गया था। तो वही शुक्रवार की अलसुबह मोदीनगर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई।

बदमाश ढेर

इस दौरान भी पुलिस ने 25,000 के इनामी बदमाश को धर दबोचा और शुक्रवार की देर शाम थाना विजय नगर इलाके में भी पुलिस और बदमाशों के बीच उस वक्त मुठभेड़ हुई।

जब क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली कि विजय नगर इलाके से एक बोलेरो पिकअप मैं सामान के गाड़ी चोरी करने वाले बदमाश सिद्धार्थ विहार में उस गाड़ी को ठिकाने लगाने की फिराक में है।

सूचना पाते ही क्राइम ब्रांच और थाना विजयनगर की संयुक्त टीम द्वारा बदमाशों की घेराबंदी की गई। तो बदमाशों ने अपने आप को घिरते हुए देख पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी।

फिरोजाबाद में भयानक सड़क हादसे में 4 की मौत 6 से ज्यादा घायल

जिस की जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा भी फायरिंग की गई। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी। जबकि दो बदमाश भागने में कामयाब हो गए।

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए बदमाश के कब्जे से अवैध हथियार और व बोलेरो पिकअप गाड़ी में सामान के बरामद कर ली है। गिरफ्तार किए गए बदमाश पर 25,000 का इनाम घोषित था और पुलिस को इसकी पिछले काफी समय से तलाश थी।

पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम अखिल पुत्र प्रकाश बताया है। फरार बदमाशों की पुलिस सर्गमी से तलास कर रही है।

LIVE TV