गाजियाबाद में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर रूट डायवर्सन, नेशनल हाईवे 9 पर रहेगी जाम की स्थिति

रिपोर्ट-जावेद चौधरी/गाजियाबाद

गाजियाबाद में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर आने वाली 22 जुलाई से रूट डायवर्ट होने वाला है। 22 तारीख से सभी भारी वाहनों को नैशनल हाइवे 58 यानी मेरठ रोड पर जाने से रोक दिया जाएगा। इन वाहनों को 22 तारीख के बाद नेशनल हाईवे 9 से होकर गुजरना होगा।

यही नहीं आने वाली 25 जुलाई से छोटे वाहनों को भी नेशनल हाईवे 58 पर जाने से रोक दिया जाएगा। छोटे वाहनों को भी नेशनल हाईवे 9 का ही इस्तेमाल करना होगा।

जाम की स्थिति

कांवड़ यात्रा को सकुशल निपटाने के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। आज सीसीटीवी की संख्या को चेक किया गया। और ड्रोन कैमरे की निगरानी रखे जाने की बात कही गई है।

आपको बता दें दिल्ली से मेरठ आवाजाही करने वाले लोगों के लिए नेशनल हाईवे 9 से गुजरना थोड़ा बहुत मुश्किल बड़ा हो सकता है। क्योंकि नेशनल हाईवे 9 पर सारा ट्रैफिक का भार बढ़ जाने से वहां जाम के आसार हैं।

हिंडन एयरबेस के सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए प्रतिबंधित क्षेत्र में पहुंचा मुकेश नाम का युवक

हालांकि फिलहाल दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे का काफी काम पूरा होने की वजह से कई जगहों पर पिछले सालों के मुकाबले इतनी मुश्किल नहीं आने के आसार हैं। लेकिन फिर भी ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए अलग से पुलिसकर्मी तैनात किए गए।

LIVE TV