गांव में डेंगू के कहर को रोकने के लिए सपा विधायक ने लिखा पत्र, कही ये बात

Riport- abhishek yadav

लखनऊ- राजधानी में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा बीते दिनों में राजधानी में 56 डेगू मरीज सामने आए है जिसकी रोकथाम के लिए मामले की गंभीरता को देखते हुए सपा विधायक ने स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिख गांवो में पनप रहे डेंगू के प्रकोप को रोकने और क्षेत्र में बढ़ रहे डेंगू के मरीजों की देखभाल करने की बात कही।

पत्र में सपा विधायक ने जिक्र किया कि उनके क्षेत्र के गांव में कईं दर्जन लोग बुखार से पीड़ित है जिसमें 7 लोगों की चिकित्सीय जांच के बाद डेंगू की पहचान भी हुई है सपा विधायक ने पत्र में लिखा कि उनके क्षेत्र के गांव में नालियों के चोक और साफ सफाई न होने से जलभराव बना रहता है जिससे गंदगी में मच्छरों की प्रजाति पनपती है और वह वहां रहने वाले आसपास के लोगों के लिए डेगू जैसी भयंकर बीमारी पैदा करता है।

आपको बता दें राजधानी के मोहनलालगंज क्षेत्र स्थित गांव में साफ सफाई की व्यवस्था पटरी से उतरने के बाद नाली और नालों में जलभराव के कारण मच्छरों की प्रजाति से डेंगू की बीमारी उत्पन्न होने को लेकर सपा विधायक ने स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन को पत्र लिख गांव में पनप रहे डेंगू के बीमारी पर रोकथाम की बात कही और साथ में ही नाली व नालों में जमे गंदे जल के निकासी की भी जिक्र किया।

आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 40 साल से बिना लाइसेंस चल रहे स्प्रिट थिनर का गोदाम किया सील

जिससे लोग डेंगू जैसी भयंकर बीमारी का शिकार ना हो सके विधायक ने कहा गांव में गंदा पानी जमने से मच्छरों की प्रजाति पैदा होती है और जिससे डेंगू जैसी भयंकर बीमारी की चपेट में लोग आ जाते हैं फिर जिन को इलाज के लिए अस्पतालों के चक्कर काटने पड़ते हैं जिससे बचने के लिए स्वास्थ विभाग व प्रशासन को पत्र लिख बीमारी पर रोकथाम व गांव में जमे गंदे जल की निकासी की व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात कही।

LIVE TV