गर्लफ्रेंड को होटल ले जाते हुए पत्नी द्वारा धरा गया पति, फिर जो हुई धुनाई
यूपी के बिजनौर ज़िले से एक मामले में एक होटल से पति को प्रेमिका के साथ निकलता देखकर पत्नी आग बबूला हो गई और दोनों पर टूट पड़ी। पति को खरी-खोटी सुनाते हुए प्रेमिका को भी थप्पड़ जड़ दिए। किसी तरह राहगीरों ने बीच-बचाव किया। शनिवार दोपहर सिविल लाइन में एक होटल के पास अचानक हंगामा खड़ा हो गया।
एक महिला का चंडी रूप देखकर राहगीर रुक गए। महिला युवती और युवक से भिड़ रही थी। इस दौरान उसने युवती को भी कई थप्पड़ जड़ दिए। युवक भी वहां से खिसकने की कोशिश करने लगा। महिला ने युवक की कार को भी रोक दिया। कुछ देर बाद पता चला कि हंगामा और हाथा-पाई करने वाले महिला युवक की पत्नी है। दूसरी युवती उसके पति की प्रेमिका है।
युवक अपनी प्रेमिका को लेकर होटल पहुंचा था। भनक लगते ही महिला भी वहां पहुंच गई। जैसे ही दोनों बाहर निकले। उसने पति और उसकी प्रेमिका को दबोच लिया। काफी देर हंगामा होने पर स्थानीय लोगों में बीच-बचाव हो गया। महिला के साथ आए स्वजन समझाकर ले गए। इस संबंध में पुलिस से कोई शिकायत नहीं हुई है। हालांकि, इसकी वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रही है।
पिछले दिनों बैराज रोड पर पुलिस ने छापेमारी भी की थी। कई लड़के-लड़कियों को पकड़ा था। होटल में घंटे के हिसाब से कमरे मिल रहे थे। अब भी यह धंधा नहीं रुक रहा है। सीओ सिटी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि होटलों की जांच की जाएगी।