दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला की सच्चाई, किसी शहर की रानी नहीं ये हैं एक फैमस चैनल की एंकर,
इंटरनेट पर आपने ऐसी कई पोस्ट और तस्वीरें देखी होंगी, जिसे बिना कुछ सोचे-समझे आपने आगे शेयर कर दिया होगा। आमतौर पर लोग ऐसा ही करते हैं, बजाए उसकी सच्चाई जानने के। इस लड़की की तस्वीर भी आपने सोशल मीडिया पर कई बार देखी होगी। इसे ‘दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला’ भी बताया जाता है। कई लोग इस महिला को सऊदी अरब की रानी बताते हैं, जबकि हकीकत कुछ और ही है।
सोशल मीडिया पर कई लोग इस महिला का नाम फातिमा कुलसुम जोहर गोदाबरी बताते हैं। हैरानी की बात तो ये है कि कई न्यूज साइट्स ने भी इस महिला की सच्चाई जाने बिना इसे सऊदी शेख अव्दी अल मोहम्मद की पत्नी बता दिया है। लेकिन हम आपको बता दें कि ये सारी बातें बिल्कुल झूठ हैं। इंटरनेट सेंशेशन बन चुकी इस लड़की की फोटो की सच्चाई कुछ और ही है।
इस तरबूज की कीमत है 19 लाख रूपये, लेकिन क्यों…वजह है हैरान करने वाली…
सोशल मीडिया पर आए दिन शाएमा की तस्वीरें लोग शेयर करते हैं और कोई उन्हें ओमान के सुल्तान की बहू कहता है तो कोई उन्हें सऊदी शेख की बीवी समझता है, लेकिन किसी ने हकीकत जानने की कोशिश नहीं की।
असल में इस महिला का नाम शाएमा अल-हम्मादी है। ओमान की रहने वाली शाएमा शादीशुदा तो हैं, लेकिन न तो वो किसी सऊदी शेख की पत्नी हैं और न ही सऊदी अरब की रानी हैं बल्कि वो एक फेमस टीवी होस्ट हैं।
शाएमा फिलहाल कतर के एक न्यूज चैनल में एंकरिंग करती हैं। उन्होंने ओमान के सरकारी चैनल ‘सल्तनत ऑफ ओमान टीवी’ पर सबसे पहले शो होस्ट किया था। शाएमा सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं।