खूबसूरती की मिसाल के साथ इन जगहों पर हैं रहस्यमयी राज
दुनिया में कई खूबसूरत जगहों को देखा होगा लेकिन आप उन जगहों के बारे में नहीं जानते होंगे. क्योंकि खूबसूरत दिखने वाली जगहों में हमेशा कुछ न कुछ राज छुपे होते हैं. चलिए आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों की सैर कराएंगे, जो खूबसूरत होने के साथ-साथ राजदार भी हैं.
एफिल टॉवर
दुनिया का सबसे खूबसूरत और रोमांटिक जगहों में शुमार एफिल टॉवर के इस राज को कोई नहीं जानता कि इसकी तीसरी मंजिल पर बने मोनसियर एफिल के प्राइवेट फ्लैट में टूरिस्टों का जाना मना है.
नियाग्रा फॉल्स
कनाडा और अमेरिका की सीमा पर स्थित नियाग्रा फॉल्स बेहद ही खूबसूरत है. हम आपको बता दें इसके नीचे एक रहस्यमयी गुफा भी है. ऐसा लोगों का मानना है कि इस गुफा में बुरी आत्माओं का साया है.
लास वेगास
लास वेगास की सड़कों पर मार्केट होने के कारण हमेशा रौनक बनी रहती है लेकिन यह कोई नहीं जानता कि यहां कि सड़कों के नीचे बहुत सी सुंरगे बनाई गई है. उन सुरंगों में यहां के बेघर लोग अपनी जरूरतों का सामान रखते हैं.
स्टैचू ऑफ लिबर्टी
न्यूयार्क की इस खूबसूरत स्टैचू को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. लेकिन क्या आप जानते है कि इस स्टैचू के हाथ में पकड़ी हुई मशाल तक पहुंचने के लिए सीढ़ियां बनाई गई हैं.
एम्पायर स्टेट बिल्डिंग
एम्पायर स्टेट बिल्डिंग को वर्ल्ड की सबसे ऊंची मानी जाने वाली बिल्डिंग में 103 मंजिल पर भी एक छोटा कमरा और बालकनी बनाई गई है जहां सिर्फ कुछ खास ही जा सकते हैं.