खालिदा जिया देशद्रोह सहित 12 मामलों में आज अदालत में होंगी पेश

खालिदा जियाढाका । बांग्लादेश नेशनल पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष व पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया अपने खिलाफ 12 विभिन्न मामलों के सिलसिले में बुधवार को ढाका में विभिन्न अदालतों में पेश होंगी।

खालिदा जिया पर एक मामला देशद्रोह का

कुल मुकदमों में नौ मामले वर्ष 2015 में दारूस्सलाम इलाके में आगजनी से संबंधित हैं, जबकि एक मामला देशद्रोह का है। बारापुकुरिया कोयला खदान भ्रष्टाचार मामला तथा निको भ्रष्टाचार मामले में भी वह एक विशेष अदालत में पेश होंगी।

इस साल 25 जनवरी को दायर देशद्रोह के मामले में बीएनपी अध्यक्ष ढाका महानगर सत्र न्यायाधीश मोहम्मद कमरुल हुसैन मुल्लाह के समक्ष पेश होंगी।

खालिदा के मुख्य वकील सनाउल्लाह मियां ने समाचार पत्र ‘ढाका ट्रिब्यून’ से कहा कि नौ मामलों में वह समर्पण करेंगी और जमानत याचिका दाखिल करेंगी। इनमें से आठ मामले उनके खिलाफ विशेष शक्तियां अधिनियम के तहत दायर किए गए हैं।

LIVE TV