खराब रास्तों के कारण 6 दिन से  स्कूल नहीं जा पा रहे स्कूली बच्चें, ग्रामीणों की बढ़ रही है परेशानी

रिपोर्ट -हेमकान्त नौटियाल

उत्तरकाशी।  उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से लगे दिलसौड़ गांव के बच्चे विगत 6 दिन से स्कूल नहीं जा पा रहे है । क्योंकि गांव के मार्ग पर हुए भूस्खलन पर पानी के रिसाव के कारण लगातार बोल्डर गिर रहे हैं।

 उत्तरकाशी

जिला मुख्यालय से सटे दिलसौड़ गांव के रास्ते पर 18 अगस्त को भारी  भूस्खलन हुआ था। जिस कारण दिलसोड और चमकोट गांव का  रास्ता पूरी तरह  भागीरथी नदी में बह गया था जिस कारण गांव के करीब 40 से 50 बच्चे 6 दिन से स्कूल नहीं जा पाए हैं। वहीं जो ग्रामीण आवाजाही भी कर रहे हैं। तो वह जान जोखिम में डालकर विगत दो दिनों से उस रास्ते पर आवाजाही कर रहे हैं। जहां पर लगातार पानी के रिसाव के कारण पत्थर गिर रहे हैं। वहीं विगत 6 दिनों से कोई भी अधिकारी ग्रामीणों की सुध लेने नहीं आया। जब पूर्व विधायक मौके पर पहुंचे। तो उनके बुलाने के बाद ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर हापुर में शोकसभा, बीजेपी कार्यालय पर रखा गया मौन

दिलसौड़ महिला मंगल दल की अध्यक्ष रजमा देवी ने बताया कि विगत 6 दिनों से ग्रामीण गांव में ही बन्द हो कर रह गए हैं। 6 दिनों से गांव के करीब 40 से 50 बच्चे स्कूल नहीं जा पाए हैं। भूस्खलन से बंद रास्ते पर ग्रामीण दो दिन से आवाजाही तो कर रहे हैं। लेकिन वह कब ऊपर से आ रहे बोल्डर या मलबे में दब जाए। तो यह कोई नहीं जानता।  6 दिन से कोई भी अधिकारी हो या चुने हुए जनप्रतिनिधि कोई भी ग्रामीणों की सुध लेने नहीं पहुंचा । कहा ग्रामीण गांव के लिए लंबे समय से पुल का निर्माण की मांग कर रहे हैं। लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं हो रही है।

वहीं पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण मौके पर पहुंचे। जहां पर ग्रामीणों ने उनके सामने अपनी समस्या रखी। सजवाण ने कहा कि बहुत ही दुर्भाग्य की बात की स्कूली बच्चे स्कूल नहीं जा पाए। साथ ही भूस्खलन जानलेवा बना हुआ है।  लोक निर्माण विभाग  अधिकारी मौके पर आए। वहीं लोनिवि के एससी जेपी गुप्ता का कहना है कि गांव के लिए वैकल्पिक तौर पर ट्रॉली लगाई जाएगी। वहीं भूस्खलन वाले क्षेत्र पर भी मार्ग  खोलने का प्रयास जारी है।

 

 

LIVE TV