
रिपोर्ट- अरविन्द तिवारी
हरदोई -यूपी के हरदोई में खनन माफियाओं पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है अवैध मिट्टी खनन की सूचना पर पहुंचे खनन विभाग और पुलिस ने एक ईंट भट्टे से अवैध रूप से खनन करती दो जेसीबी मशीन बरामद की हैं और दोनों जेसीबी मशीन को सीज़ कर दिया है।
अचानक छापे मार कार्यवाही के दौरान खनन माफिया मौके से फरार हो गए तो वही मौके पर जेसीबी से खुदाई करने वाले मजदूर भी मौका पाकर भाग निकले पुलिस ने दोनों जेसीबी को कब्जे में ले लिया है और जेसीबी मालिक और अवैध रूप से खनन कराने वाले खनन माफिया का पता लगाने में जुटी हुई है पुलिस का दावा है कि इस मामले में जेसीबी मालिक और खनन माफिया का पता लगाकर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
हरदोई जिले में आज उस समय हड़कंप मच गया जब कछौना थाना इलाके में अवैध मिट्टी खनन की सूचना पर खनन विभाग और स्थानीय थाना इलाके की पुलिस ने संयुक्त रूप से जैतनगर खजोहना में छापेमारी की छापेमारी के दौरान एक ईंट भट्टे से पुलिस ने दो जेसीबी बरामद की इस दौरान जेसीबी मालिक और ड्राइवर तथा खनन माफिया मौके से फरार हो गए।
दरोगा ने चुराई पुलिस लाइन में तैनात कर्मचारी की कार! जानें पूरा मामला
इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए दोनों जेसीबी मशीन को कब्जे में लेकर उन्हें सीज कर दिया है साथ ही जेसीबी मालिक और खनन माफिया का पता लगाने में जुटी है अधिकारियों के मुताबिक इस मामले में जेसीबी मालिक और खनन माफिया का पता लगाया जा रहा है उनके खिलाफ उचित कार्यवाही।इस प्रशासनिक कार्यवाही से अवैध खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।