खत्म हुआ भक्तों का इंतजार, आज से शारदीय नवरात्र का पर्व शुरू

 

शारदीय नवरात्रनई दिल्ली। पितृपक्ष पूरा हो चुका है। आज से शुरू होगा शारदीय नवरात्र का पर्व। पितृपक्ष में नया सामान खरीदना शुभ न होने के कारण शनिवार को देवी मंदिरों व घरों की श्रद्धालुओं ने सफाई की।

आदि शक्ति जगत जननी मां जगदंबा को प्रसन्न कर वांछित मनोकामना पूरी करने वाला शारदीय नवरात्र शनिवार से शुरू हो रहा है हालांकि नवरात्र को लेकर करीब सप्ताह भर से तैयारियां चल रही थीं। इस दौरान पूजन समितियों का गठन, जागरण सहित अन्य धार्मिक आयोजनों की तैयारी बैठक काफी पहले कर ली गई थीं।

धार्मिक स्थलों की सफाई का अभियान चला। शुक्रवार को देवी मंदिरों की रंगाई पुताई की। देवी मंदिर के पूरे प्रांगण की धुलाई की गई। शनिवार से यहां दस दिनों तक पूजन होगा। श्रद्धालुओं की भारी संख्या में जुटने वाली संख्या को देखते हुए प्रशासन भी व्यवस्था को चांक चौबंद करने में प्रयासरत दिखा।

पूजन सामग्रियों के साथ देवी प्रतिमा की स्थापना के लिए खास मुहूर्त का ध्यान रखा जाता है, इसलिए शारदीय नवरात्र शनिवार से शुरू होने के बावजूद पितृ पक्ष के चलते शहर में प्रतिमाओं की खरीददारी कम हुई। माना जा रहा है कि शुक्रवार को पितृ विसर्जन हो गया और अब शनिवार से देवी प्रतिमाओं की स्थापना शुरू हो जाएगी हालांकि सुदूर वाले ग्रामीण क्षेत्रों में लोग पूजन को ही शुभ मानकर प्रतिमाएं ले जाते दिखे।

श्रद्धालु नौ दिनों के महापर्व को लेकर काफी उत्साहित दिखे। घरों में साफ-सफाई की गई। शनिवार को पूजन सामग्री की खरीददारी के साथ ही कलश स्थापना आदि धार्मिक कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे।

LIVE TV