क्या मोदी कर देंगे महबूबा मुफ्ती की पार्टी को बैन? इस तरह मिलेगी अवाज उठाने की सजा

पार्टी फॉर डेमोक्रेटिक प्रॉस्पेरिटी (PDP) नेता व पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) आए दिन सरकार को घेर हमला बोलती रहती हैं। इसी कड़ी में मुफ्ती ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए तीर छोड़े हैं। मुफ्ती ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर आरोप लगाते हुए कहा कि “जब से सरकार की कमान भाजपा के हाथों में गई है तब से वह मुल्क़ के टुकड़े करने के सिवा कुछ नहीं कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि DDC के चुनाव लड़ने के फैसले के बाद से ही जम्मू-कश्मीर में हलचल के साथ उत्पीड़न बढ़ गया है।”

महबूबा मुफ्ती ने आज यानी रविवार को अपने एक बयान में पीएम मोदी (Narendra Modi ) पर आरोप लगाते हुए कहा कि “उन्की (मोदी) सरकार मुझ (महबूबा मुफ्ती) पर निशाना साधना चाहती है। वे मेरी पार्टी को बैन करना चाहते हैं, क्योंकि मैं आवाज उठाती हूं। उन्होंने कहा कि जब से हमने DDC चुनाव में भाग लेने का फैसला किया, तब से जम्मू-कश्मीर में पिछले एक-डेढ़ साल से जो ज्यादतियां हो रही थीं उनको और बढ़ाया गया।”

इतना ही नही मुफ्ती ने आगे कहा कि पूरे मुल्क़ में अंधा कानून चल रहा है। साथ ही अंधा कानून को मुफ्ति ने मोदी सरकार का सबसे बड़ा हथियार बताया। साथ ही उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी पार्टी के उम्मीदवारों को प्रचार-प्रसार करने से रोका जा रहा है। मुफ्ती के शब्दों वाले बाण यहां पर भी नही रुके आगे उन्होंने वार करते हुए कहा कि वे मुस्लिमों को पाकिस्तानी, सरदारों को खालिस्तानी, ऐक्टिविस्ट्स को अर्बन नक्सल और छात्रों को टुकड़-टुकड़े गैंग और ऐंटी नैशनल बुलाते हैं। मुझे ये समझ नहीं आता है कि अगर हर कोई यहां आतंकवादी और देशद्रोही है तो फिर हिंदुस्तानी कौन है।

LIVE TV