कोडीन सिरप कांड पर सियासी वार: ब्रजेश पाठक ने अखिलेश के PDA पर कसा तंज, कहा- ‘पर्सनल डेवलपमेंट एसोसिएशन’

उत्तर प्रदेश में कोडीन युक्त कफ सिरप घोटाले को लेकर चल रहे सियासी घमासान के बीच योगी सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जोरदार पलटवार किया है। अखिलेश द्वारा सरकार पर लगाए जा रहे आरोपों का जवाब देते हुए ब्रजेश पाठक ने उनके सबसे लोकप्रिय नारे ‘PDA’ (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) पर ही तीखा तंज कसा।

PDA का नया मतलब: पर्सनल डेवलपमेंट एसोसिएशन

ब्रजेश पाठक ने कहा कि अखिलेश यादव का PDA असल में ‘पर्सनल डेवलपमेंट एसोसिएशन’ है, जिसका एकमात्र उद्देश्य खुद का और अपने करीबियों का निजी विकास करना है। उन्होंने अखिलेश पर आरोप लगाया कि वे पूरी तरह दिग्भ्रमित हो चुके हैं और सत्ता की भूख में सच्चाई स्वीकार नहीं कर पा रहे। निरंतर झूठ बोलना उनकी मजबूरी बन गई है।

डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि एक पूर्व मुख्यमंत्री का इस तरह निराधार आरोप लगाना उनकी हताशा और कुंठा को दर्शाता है। यूपी के मौजूदा विकास के आंकड़े देखकर अखिलेश को आश्चर्य हो रहा है, क्योंकि उन्होंने कभी प्रदेश को इस स्तर पर नहीं देखा। ब्रजेश पाठक ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि कोडीन सिरप मामले में पकड़े गए आरोपियों के तार सपा से जुड़े हैं, और जांच में सब साफ हो जाएगा।

पृष्ठभूमि: कोडीन सिरप विवाद

यह बयान ऐसे समय में आया है जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सपा पर आरोप लगाया कि कोडीन कफ सिरप रैकेट में गिरफ्तार आरोपियों के सपा से संबंध हैं। अखिलेश यादव की आरोपी आलोक सिंह के साथ पुरानी फोटो वायरल होने के बाद सपा रक्षात्मक स्थिति में है। सपा इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी कर रही थी, लेकिन अब भाजपा नेताओं के हमलों से विवाद और गरमा गया है।

ब्रजेश पाठक का यह तंज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में इस मुद्दे पर और तीखी बहस की उम्मीद है।

LIVE TV