उत्त्तर प्रदेश और बिहार से बढ़कर अमृतसर पहुंचा कोरोना वायरस, दो लोगों में हुई पुष्टि

नई दिल्ली। भारत में करोना वायरस काफी तेजी से पैर बसार रहा है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और केरल से आगे बढ़कर अब यह वायरस अमृतसर तक पहुंच गया है। अमृतसर हवाई अड्डे पर दो संदिग्धों की जांच चल रही है। दोनों मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।

कोरोना वायरस

चीन  ने कोरोना वायरस का उपचार खोज लिया है. एक दिन पहले चीन के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के हवाले से सरकारी संवाद एजेंसी ने बताया, दवा टोसिलिजुमैब जिसका सामान्य ब्रांड नाम एक्टेरमा है, को कोविड-19 (COVID-19) के जांच एवं उपचार में शामिल किया गया है. चाइनीज एकेडमी ऑफ साइंसेज के उप महासचिव और शिक्षाविद झाउ क्वी ने कहा, टोसिलिजुमैब काफी प्रभावी साबित हुई है. शुरुआती क्लीनिकल ट्रायल में टोसिलिजुमैब का प्रयोग कोविड-19 के 20 गंभीर मामलों में किया गया और सभी रोगियों के शरीर का तापमान एक दिन के अंदर नीचे आ गया. 19 रोगियों को दो हफ्ते में अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि एक अन्य मरीज ठीक भी हो गया.

International Women’s Day 2020: केरल में महिलाओं के हाथों में होगा रेल संचालन, संभालेंगी थानो की भी जिम्मेदारी

खबर है कि कोरोना वायरस का संदिग्ध इलाज के दौरान भाग गया है. घटना ओडिशा की है. जानकारी के मुताबिक आयरिश का ये व्यक्ति भुवनेश्वर के बीजू पटनायक एयरपोर्ट पर आया, जहां चेकिंग के दौरान उसे कोरोना वायरस का संदिग्ध पाया गया. उसे एसबीसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रेफर किया गया. जब डॉक्टर ने अपने स्टाफ से उसे जांच के लिए कमरे में लाने को कहा तो स्टाफ ने पाया कि वो वार्ड में नहीं था. उसे जगह-जगह ढूंढा गया मगर वो कहीं नहीं मिला. आयरिश नागरिक के अस्पताल से लापता होने की खबर से अफरा-तफरी मच गई है.

LIVE TV