कोरोना पॉजिटिव मिलने पर मोहल्ले को किया गया सीज

रूड़की. उत्तराखंड में प्रवासियों के आने से कोरोना पॉजिटिव की संख्या में लगातर बढ़ोत्तरी हो रही है। हाल ही में मंगलौर कस्बे चौकी में तैनात पुलिस का जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया था । जिसके बाद पूरी पुलिस चौकी को सीज कर सभी पुलिस कर्मियों को क़वारन्टीन कर दिया गया। तो वहीं मंगलौर कस्बे में दूसरा कोरोना पॉजिटिव युवक मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया है। युवक विगत 26 मई को दिल्ली से वापस लोटा था जिसकी सेम्पलिंग नारसन बॉर्डर पर की गई थी।

रिपोर्ट पॉसिटिव आने के बाद प्रशासन ने युवक को आइसोलेट कर दिया है। उसके बाद उनके सम्पर्क में आने वाले सभी लोगो की सेम्पलिंग की जा रही है। वहीं प्रशाशन मलकपुरा मोहल्ले की गलियों को  दूसरे दिन सीज करने में जुट गया है, जिससे करीब 1500 लोगों को होम क़वारन्टीन कर दिया गया है। मोहल्ला सीज करने पहुंची तहसीलदार सुनैना राणा ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद मोहल्ले को सीज करने की कार्यवाही की जा रही है उसके बाद पूरे मोहल्ले की स्केनिंग की जाएगी। सीज मोहल्ले में होम डिलीवरी की सुविधाएं दी जऐंगी जिससे लोगों को कोई समस्या न हो सके। इससे पहले भी कोरोना सन्दिग्ध मिलने से 4 हजार परिवारों को होम क़वारन्टीन कर दिया गया था।

LIVE TV