कोरोना को लेकर सिपाही ने किया दावा इस तरह हो जाएगा ठीक, हुआ लाईन हाजिर

देश में लगातार बढ़ते कोरोना के प्रकोप के बीच वैज्ञानिक इससे निजात के उपायों को खोजने में लगे हुए हैं। हालांकि इन सभी के बीच एक सिपाही की ओर से कोरोना के इलाज को लेकर एक अजीबोगरीब दावा किया गया है। सिपाही का वीडियो वायरल होने के बाद फिलहाल उसे लाइन हाजिर कर दिया गया है।


वीडियो मथुरा जिले से सामने आया है। जहां सिपाही की ओर से दैवीय शक्ति से कोरोना वायरस को खत्म करने की बात कही गयी है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद गोविंद नगर के सिपाही को एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है। सिपाही के वायरल हुए वीडियो में देशी गाय के माध्यम से कोरोना खत्म करने का दावा किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें… जानिए कर्नल संतोष बाबू को बेटे की शहादत के बाद किस बात का दुख

क्या है पूरा मामला
ताना गोविंदनगर में तैनात सिपाही रामसेवक यादव ने अपने एक वीडियो में दावा किया है कि वह दो दिन में कोरोना वायरस का प्रकोप खत्म कर देगा। सिपाही ने कहा कि ठाकुर जी ने दर्शन दिए और कहा कि एक देशी गाय भोलेनाथ के मंदिर में ले जाओ और जितने कोरोना के मरीज हैं सभी ठीक हो जाएंगे।


सिपाही की ओर से वीडियो में यह भी दावा किया गया है कि यदि प्रशासन उसे अनुमति देता है तो वह संक्रमित मरीजों को ठीकर कर सकता है। फिलहाल सिपाही का यह वीडियो वायरल होने के बाद उसे लाइन हाजिर कर दिया गया है।

LIVE TV