जानिए कर्नल संतोष बाबू की मां को बेटे की शहादत के बाद किस बात का दुख


चीन के साथ हुई हिंसक झड़प के बाद शहीद हुए कर्नल संतोष बाबू की मां को अपने बेटे की शहादत पर गर्व है। इसी के साथ शहीद हुए कर्नल को एक बात का दुख भी है कि उनका इकलौता बेटा अब कभी भी वापस नहीं आएगा। कर्नल के शहीद होने की खबर आने के साथ ही तेलंगाना नालगोंडा जिले में मातम छाया हुआ है।


शहीद कर्नल संतोष की मां मंजुला के अनुसार उन्हें बेटे की शहादत का गर्व है। कर्नल की मां ने बताया कि उनके बेटे ने मातृभूमि के लिए खुद को बलिदान कर दिया इस चीज को लेकर वह गर्व महसूस कर रही हैं। हालांकि वह इस बात से दुखी भी हैं कि उनका बेटा अब कभी भी वापस नहीं आएगा। शहीद कर्नल की मां ने बताया कि उनकी बहू को कर्नल के शहीद होने की जानकारी सुबह ही मिल गयी थी, लेकिन उन्हें दोपहर में इस बात की जानकारी मिली।

यह भी पढ़ें… LAC : हिंसक झड़प के बाद एक्शन में सरकार, रक्षामंत्री ने बुलाई तीनों सेनाओं की बैठक


ज्ञात हो कि कर्नल संतोष गलवान घाटी में एलएसी पर चीनी सैनिकों के साथ संघर्ष के दौरान शहीद हो गये। कर्नल संतोष 16 बिहार रेजिमेंट में कमांडिंग ऑफिसर थे। इसी के साथ वही पिछले डेढ़ साल से सीमा पर तैनात थे। सैनिक के परिवार में पत्री संतोषी, 9 वर्षीय बेटी अभिनव और 4 वर्षीय बेटा अनिरुद्ध हैं।

LIVE TV