
कोटद्वार. कोटद्वार में कोरोना मरीज मिलने से प्रशासन सतर्क हो गया है। जिसको लेकर प्रशासन ने कोटद्वार में प्रवेश करने वालों के लिए कड़ी सख्ती कर दी है। कोटद्वार सीमा के कोडिया चेक पोस्ट पर बाहरी राज्यों से आने वालों लोगों को कोटद्वार में प्रवेश करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। वहीं, चेक पोस्ट पर लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है।

भीड़ पर काबू पाने औऱ सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन कराने में पुलिस प्रशासन पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है। अगर जल्द ही प्रशासन के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग को गंभीरता से नहीं लिया गया, तो यह कहना भी गलत नहीं होगा कि कोटद्वार में कोरोना मरीजो की संख्या में इजाफा हो सकता है।