कल से पूरा देश हो जाएगा कैशलेस, पेमेंट के लिए मोदी सरकार ने दिया एकदम नया तरीका

कैशलेस व्यवस्थानई दिल्ली। मोदी सरकार द्वारा कैशलेस व्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए एक नई तकनीक तैयार की गई है। इसके माध्याम से अब लोग बिना किसी मुश्किल के पैसों का लेनदेन डिजिटल माध्यम से कर पाएंगे। बता दें इस तकनीक के जरिए न तो आपको किसी वैलेट में पैसे ट्रांसफर करके रखने होंगे, न ही कैश रख छुट्टे कराने की मशक्कत करनी पड़ेगी। इतना ही नहीं यह एक ऐसा माध्यम है जिसके आधार पर आपको अपना वैलेट संभालने के बोझ से भी छुटकारा मिल जाएगा।

कैशलेस व्यवस्था को मिलेगा बल

ख़बरों के मुताबिक़ मोदी सरकार की तरफ से पेश किया गया IndiaQR मोड सोमवार यानि 20 फरवरी से शुरु हो जाएगा। IndiaQR एक कॉमन QR कोड है, जिसे सभी अहम कार्ड पेमेंट कंपनियों ने मिलकर तैयार किया है।

गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशों के तहत मास्टरकार्ड, वीजा और अमेरिकन एक्सप्रेस के अलावा नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया रुपेकार्ड को चलाती है। IndiaQR किसी भी ग्राहक को अपने स्मार्टफोन के इस्तेमाल से रीटेल पेमेंट की इजाजत देता है, जिनके पास डेबिट कार्ड है।

यह देशभर में रिटेल मर्चेंट्स प्वाइंट्स पर डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने की सरकार की मुहिम का दूसरा अहम हिस्सा है। इससे पूर्व सरकार ने भीम ऐप के जर‌िए यूपीआई मोड को शुरू किया था। जिसे देश के सभी बैंक ग्राहक तेजी से अपना रहे हैं।

मामले से जुड़े एक व्यक्ति ने बताया कि यह पहला मौका है जब अहम पेमेंट कंपनियां एकल QR कोड तैयार करने के लिए साथ आयी हैं। इस कोड के जरिए सभी चार अहम कार्ड स्कीम के डेटा फील्ड की पहचान की जा सकेगी।

रिजर्व बैंक 20 फरवरी को IndiaQR लांच करने की तैयारी कर रहा है और पहले चरण में 5-8 बैंक लाइव होंगे। यह कोड बैंक के मोबाइल ऐप पर काम करेगा।

जानकारों का मानना है इससे जहां पॉइंट ऑफ सेल (पीओएस) टर्मिनल नहीं है वहां भी पेमेंट की समस्या से निजाद मिलेगी।

IndiaQR बैंकों के मोबाइल ऐप पर करेगा काम। भुगतान करने के लिए ग्राहक को स्मार्टफोन पर मोबाइल बैंकिंग ऐप खोलना होगा।  इसके बाद मर्चेंट का QR कोड स्कैन करना होगा। फिर राशि डालकर पेमेंट की प्रोसेसिंग करनी होगी। बस इसके बाद भुगतान होने का मैसेज स्क्रीन पर दिखाई देगा और आपका भुगतान हो जाएगा।

कैशलेस लेनदेन के लिए ये बेहद ही कियाशील और प्रभावी तकनीक मानी जा रही है। इसका इस्तेमाल करना बेहद ही आसान है। साथ ही ये आने वाले समय में लेनदेन और खरीददारी के लिए एक बेहतरीन माध्यम साबित होगा।

LIVE TV