अखिलेश सरकार का तोहफा, कर्मचारियों को मिलेगी कैशलेस मेडिकल सुविधा

कैशलेस मेडिकल सुविधालखनऊ| उत्तर प्रदेश के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि अपना वादा निभाते हुए अखिलेश सरकार अपने कर्मचारियों व पेंशनधारकों को चिकित्सा की कैशलेस मेडिकल सुविधा मुहैया कराएगी। प्रधान सचिव (चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) अरुण सिन्हा ने कहा कि इस संबंध में एक सरकारी आदेश (जीओ) जारी कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी का सबसे बड़ा काम, बचाई तीन लोगों की जान

उन्होंने कहा कि एक उच्च क्षमता वाली कमेटी ने सरकारी कर्मचारियों व पेंशनधारकों के लिए कैशलेस मेडिकल सुविधा पर अपनी सिफारिश सौंप दी है।

यह भी पढ़ें : इस सेक्स रैकेट में 250 लड़कियां और कमाई 100 करोड़

इस महीने की शुरुआत में जब कर्मचारियों ने काम ठप किया था, तब कैशलेस मेडिकल सुविधा उनकी शीर्ष मांग थी।

सरकार ने उनके साथ बातचीत के दौरान इसका वादा किया था और जल्द ही उन्हें यह सुविधा मिल जाएगी।

LIVE TV