कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने देवरिया में किया मतदान, दिया जीत का भरोसा

REPORT – SATYAPRAKASH TEWARI / DEORIYA
उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद का पथरदेवा विधान सभा जहाँ आज सातवे ओर अंतिम चरण के मतदान में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने अपने परिवार के साथ मतदान स्थल पर पहुच कर वोट दिया ।

सूर्य प्रताप शाही

इस दौरान शाही ने कहा कि हम लोग का यूपी में टारगेट 73+ का है ओर बीजेपी ने जो टारगेट रखा है वह पूरा होगा ।

अबकी बार लोक सभा मे 300 के पार सीटे होंगी । मुझे नही लगता कि किसी के चेहरे पर खुशी नजर आ रही है ।

सात समंदर पार यूरोप से चलकर मऊ में वोट देने आई युवती, सभी ने की तारीफ

वह सभी इधर से उधर भाग रहे है । भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है ।

यह हमारे प्रधानमंत्री जी नरेंद्र मोदी जी का दूसरा स्वर्णिम कार्यकाल होगा ।

LIVE TV