सात समंदर पार यूरोप से चलकर मऊ में वोट देने आई युवती, सभी ने की तारीफ

REPORT – SATYAPRAKASH TEWARI / MAU

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का युवाओं के बीच कितना क्रेज हैं, इसका अंदाजा सिर्फ इस बात से ही लगाया जा सकता है कि सात समंदर पार से भारत की बेटी मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए यूरोप देश से चलकर वोट करने लिए मऊ आ गई।

शनिवार को प्रिया सिहं वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद अपने भाई उज्जवल सिहं के साथ कार से मऊ आई। प्रिया स्वीडन में अपने पति विजय विक्रम सिह के साथ रहती हैं। जो वहां साफ्टेवेयर इंजीनियर हैं।

विदेशी युवती
बताते चले कि दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष शक्ति सिहं प्रिया के भाई हैं। प्रिया का कहना है कि जन हाथों ने भारत को मतबूत किया, उन हाथों को हमें और भी मजबूत करना चाहिए। मोदी जी के कारण भारत और भारतवासियों को पूरे विश्व में सम्मान मिला हैं। इस प्रतिष्ठा में बढोत्तरी हो। इसके लिए हर किसी को बढ चढ कर योगदान करना चाहिए।

उन्होने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मां भारती को विश्वगुरु बनाने का जो सपना देखा है, उसकों साकार करने के लिए वो स्वीडन से भारत आई हैं।

जानिए सिख समुदाय के लिए ब्रिटेन में बड़ी खुशखबरी, अब साथ रख सकेंगे कृपाण…

आत्मविश्वास से ओत प्रोत प्रिया का कहना है, यह मेरे लिए गौरव की बात है कि देश ही नही विश्व के सबसे सशक्त राजनेता को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए घोसी लोकसभा से भाजपा के जनप्रतिनिधि को वोट दिया। प्रिया निजामुद्दीनपुरा के सोनी धाना इंटर कालेज के मतदान स्थल पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

LIVE TV