इस साल केदारनाथ यात्रा में शामिल हुए 8 लाख 15 हजार लोग, टूटे अब तक के सभी रिकॉर्ड

रिपोर्ट- कुलदीप राणा आज़ाद

रूद्रप्रयाग  – वैसे तो बाबा केदारनाथ किसी पहचान के मोहताज नही लेकिन जब भी पीएम नरेन्द्र मोदी  बाबा केदार का जिक्र करते हैं तो दुनिया भर का ध्यान बाबा केदार की ओर आकृषित होता है, एक बार फिर पीएम मोदी ने अपने मन की बात में बाबा केदार का जिक्र किया है, क्या हैं इसके मायने देखिए हमारी रिर्पोट-

केदारनाथ यात्रा

पीएम मोदी की देश की जनता से सीधे जुड़ने के लिए मन की बात प्रोग्राम में अपनी बात रखते है, जिसमें देश की चुनिंदा प्ररेणादायक सफल कहानियों का खुद पीएम जिक्र करने के साथ ही जनता के सवालों का भी जवाब देते हैं, इस बार पीएम मोदी ने वर्ष 2013 की आपदा के बाद केदारनाथ यात्रा में इस वर्ष बने तीर्थयात्रीयों की संख्या के सर्वोत्तम रिकार्ड का जिक्र किया, और लोगों को भी सावन के महीने में केदारनाथ यात्रा कर भारत को समझने के लिए प्रेरित किया, पीएम ने अपनी मन की बात में क्या कहा पहले आप वो सुनिए-

केदारनाथ यात्रा में इस वर्ष अबतक मात्र करीब 2 महीने की यात्रा में 8 लाख 15 हजार से अधिक यात्री पहुच चुके हैं, यह  केदारनाथ आपदा के बाद ही नही बल्कि केदारनाथ की सदियों से चली आ रही अब तक की यात्रा का सर्वोत्तम रिकार्ड है, बीते वर्ष 2018 में पूरी यात्रा के दौरान रिकार्ड 7,32,241 तीर्थयात्रीयों नेने बाबा केदार के दर्शन किए थे, वही इस वर्ष 8 जून 2019 को भी एक दिन में सर्वाधिक 36179 तीर्थयात्रीयों ने बाबा के दर्शन कर एक दिन में सर्वाधिक तीर्थयात्रीयों का रिकार्ड भी बना था, चुनाव परिणामों से ठीक पहले पीएम नरेन्द्र मोदी ने दो दिवसीय बाबा केदार यात्रा में पहुच देश-दुनिया का ध्यान आकृषित किया था ऐसे में सावन से पहले फिर मन की बात की जरीए लोगों का ध्यान बाबा केदारनाथ की ओर आकृषिक कर पीएम नरेन्द्र मोदी ने व्यवसायियों से लेकर साधु सन्तों की दिल जीत लिया है।

हिंदी सिनेमा के ये मशहूर कॉमेडियन करते थे बस में लोगों का मनोरंजन, किया बस कंडक्टर का काम

नरेन्द्र मोदी का केदारनाथ से खास लगाव के कारण ही आज लोग वर्ष 2013 की आपदा का भयावह मंजर भूल गये हैं, प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट से लेकर लगातार केदारनाथ का दौरा करने के मायने इस वर्ष की यात्रा के दो माह में ही परिणाम सामने आ

गये है लेकिन मन की बात में केदारनाथ का का जिक्र करना कही ना कही इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि प्रधानमंत्री वर्ष उत्तराखण्ड में श्रद्धालुओं की आवोभगत चाहते हैं।

 

 

LIVE TV