केदारनाथ यात्रा मे बारिश ने डाली खलल, राष्ट्रपति के दौरे पर गहराए संकट के बादल

केदारनाथ यात्राप्रवीण सेमवाल

रूद्रप्रयाग। उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग में लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं दूसरी ओर इससे केदारनाथ यात्रा बुरी तरह से प्रभावित हो गई है। इसके साथ ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के केदारनाथ दौरे पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं। बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। रुद्रप्रयाग और केदारनाथ में बारिश जारी है। राष्ट्रपति आगमन की तैयारियों में बारिश बाधक बन रही है।

गौरी लंकेश के बाद अब पंजाब में वरिष्ठ पत्रकार की मां समेत हत्या

तीन दिनों से लगातार जारी बारिश के कारण हालात पटरी उतर चुके हैं। बारिश से जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। इस बेमौसमी बारिश का सबसे बुरा असर भगवान केदारनाथ यात्रा पर पड़ रहा है। बारिश के कारण तीर्थ यात्री केदारनाथ नहीं जा पा रहे हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण 24 सितम्बर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के केदारनाथ दौरे पर भी संकट के बादल मंडाराने लगे हैं। प्रशासन राष्ट्रपति आगमन की तैयारियों में जुटा हुआ है। पूरा प्रशासन केदारनाथ में है।

प्रशासन को ताक पर रख छात्र नेता उड़ा रहे लिंगदोह कमेटी के नियमों की धज्जियां

डीएम और एसएसपी भी तीन दिनों से केदारनाथ में डटे हुए हैं, लेकिन मौसम तैयारियों में बाधा पहुंचा रहा है। कुछ अधिकारी राष्ट्रपति ड्यूटी में मौसम खराब होने के कारण नहीं जा पा रहे हैं। यात्री भी मौसम खुलने का इंतजार कर रहे हैं। यात्रा पड़ावों पर जगह-जगह यात्रियों को रोका गया है। खराब मौसम के चलते हेलीकाप्टर भी केदारनाथ के लिये उड़ाने नहीं भर पा रहे हैं।

 

LIVE TV