गौरी लंकेश के बाद अब पंजाब में वरिष्ठ पत्रकार की मां समेत हत्या

गौरी लंकेश की हत्या के बादनई दिल्ली। देश में लगातार पत्रकारों पर हमले बढ़ते जा रहे हैं। हाल ही में कन्नड़ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के बाद अब एक और पत्रकार की उनकी मां समेत हत्या कर दी गई है। पंजाब के मोहाली में वरिष्ठ पत्रकार के.जे.सिंह और उनकी मां गुरुचरन कौर की  हत्या कर दी गई है। पुलिस को दोनों के शव मोहाली स्थित उनके आवासा फेज-3, बी-2 से मिले हैं इसके बाद से ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

बताते चलें कि वरिष्ठ पत्रकार के.जे.सिंह अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस में पूर्व समाचार संपादक थे। उनकी उम्र लगभग 60 वर्ष थी और उनकी मां की उम्र 92 वर्ष थी। मोहाली के डीएसपी आलम विजय सिंह का कहना है कि दोनों की हत्या किसी धार दार हथियार से की गई है हालाकि पुलिस ने अभी हत्या को लेकर आशंका ही जाहिर की है। उन्होंने आगे बताया कि उन लोगों की गर्दन पर चोट के निशान भी पाए गए हैं।

युवती को अगवा कर चलती कार में किया गैंगरेप, फिर पहुंचा दिया अक्षरधाम…

पत्रकार के.जे.सिंह और उनकी माता की हत्या पर शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने ट्वीट कर दुख प्रकट किया है। इसके साथ ही साथ उन्होंने पुलिस से अपराधियों को जल्द से जल्द  पकड़ने की अपील भी की है।

खुद को नपुंसक बताने वाले फलाहारी बाबा ने कबूला रेप का आरोप

कन्नड़ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या

गौरतलब है कि हाल ही में बेंगलुरू में कन्नड़ भाषा की वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इसके साथ ही साथ त्रिपुरा में भी रिपोर्टिंग के दौरान शांतनु भौमिक का अपहरण कर लिया गया था जिसके बाद उनकी भी निर्मम हत्या कर दी गई थी।

LIVE TV