कुंभ शुरू होने पहले सरकार और मेला प्रशासन के सामने आई ये नई मुसीबत

प्रयागराज। कुंभ मेला को सफल बनाना अब प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती साबित होगा। क्योंकि मेला शुरू होने में कुछ ही दिन का समय रह गया है।

ऐसे में संगम क्षेत्र में पानी की कमी साथ ही गंगा का पानी गंदगी की वजह से काला हो गया है। नदी का बदलता रंग हर किसी को बेचैन कर रहा है। ।

इसका मुख्य कारण नालों और सीवर का सीधे गिरना है। कुंभ मेले का पहला स्नान 15 जनवरी को है ऐसे में करीब करोड़ो श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाएंगे।

लेकिन संगम तट के आसपास गंगा का काला रंग देख कर सब हैरान है । कुंभ क्षेत्र में पानी की कमी भी देखी जा रही है। जगह जगह नदी टापू में तब्दील हो चुकी है। संगम हो या उसके आस पास का क्षेत्र हो पानी की कमी श्राद्धालुओं और साधु संतों को चिंतन पर मजबूर कर रही है।

इसके साथ ही गंदे पानी और गंदिगी को लेकर साधु-संतों में नाराजगी है। संगम घाट के आसपास गंगाजल का रंग काला है। और गंदिगी से साधू संतो ने मेला अधिकारी और प्रशासन को चेतावनी दी है कि पहले स्नान से पहले गंगा का पानी अविरल हो जाना चाहिए नहीं तो स्नान का बहिष्कार करेंगे और उग्र आंदोलन करेंगे।

कुंभ की भीड़ को देखकर खुश हुए स्थानीय लोग, करने जा रहे ये काम

हालांकि हर बार के माघ मेले या कुंभ मेले में पानी की गुणवत्ता को लेकर के सवाल खड़े हुए हैं। लेकिन इस बार कुंभ मेले में सबसे ज़्यादा श्रद्धालु आने की संभावना है। ऐसे में पानी साफ न होने की वजह से कई लोग इसका विरोध कर सकते हैं।

LIVE TV