आज कुंभ मेला में क्या होगा खास ?

कुंभ में इस बार कई इतिहास रचा जा रहा है। मौनी अमावस्या पर 5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई। रविवार को वसंत पंचती के दिन अंतिम शाही स्नान पर 1.7 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई।

कुंभ मेला

24 जनवरी को कुंभ मेला क्षेत्र में तीन हजार से ज्यादा प्रवासी भारतीय पहुंचे। कुंभ में 29 जनवरी को एक और इतिहास रचा गया। पहली बार लखनऊ से बाहर कुंभनगरी में आयोजित की गई प्रदेश कैबिनेट की पहली बैठक में दुनिया के सबसे लंबे गंगा एक्सप्रेसवे को मंजूरी दी गई।

31 जनवरी को कुंभ मेले में विहिप की धर्मसंसद में दो महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास किए गए तो धर्मसंसद के आखिरी दिन 1 फरवरी को राम मंदिर निर्माण का प्रस्ताव रखा गया।
कुंभ मेला विधिवत रूप से अपनी धार्मिक यात्रा पर आगे बढ़ रहा है। इसी के साथ मेला क्षेत्र में बड़े धार्मिक आयोजन भी किए जा रहे हैं। हर तरफ मानवता, सेवा और संस्कार की सीख लेने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। कहीं रामकथा तो कहीं लीलाओं का मंचन हो रहा है। संगम तीरे से लेकर शिविरों तक सांस्कृतिक-आध्यात्मिक गरिमा की गूंज सुनाई दे रही है।

आज महाकुंभ का 29वां दिन है और ये हैं आज कुंभ नगर में होने वाले विशेष आयोजन:-

1- स्वदेशी जागरण मंच की ओर से सुबह आठ बजे संगम तट पर संस्कृत प्रचार यात्रा।
2- अक्षय वट मंच सेक्टर चार पर उपशास्त्रीय गायन रीतेश रजनीश मिश्र, अवधी लोक गायन प्रभाकर मौर्या, कुमकुम नृत्य नाटिका अशोक हमराही की प्रस्तुति।
3-ऋषि भारद्वाज मंच सेक्टर 6 पर उपशास्त्रीय गायन गरूण मिश्रा, लोक गायन प्रेमचंद्र तिवारी, कथक नृत्य दीप शिखा की प्रस्तुति।
4- यमुना मंच सेक्टर 17 पर शहनाई वादन अजय गुप्ता, लोकगीत अनीता विश्वकर्मा, आल्हा गायन राम प्रकाश यादव, सुगम संगीत पंकज श्रीवास्तव की प्रस्तुति।
5- अरैलघाट मंच सेक्टर 19 पर बाउल नृत्य रबी दास बाउल, शंखवादन बाला जी, संगराई मोग राजू मोग, कमला पूजा रेनू दुबे की प्रस्तुति होगी।
6- आश्रम ओंकार सेवा समिति भारद्वाज मार्ग उत्तरी पटरी सेक्टर 6 पर भंडारा 5.30 बजे।
7- सेक्टर 15 मोरी मार्ग दिव्य प्रेम सेवा मिशन की ओर से साईकल यात्रा व ट्रेडमिल दौड़ दो बजे से।
9- महामंडलेश्वर प्रखर जी महाराज और 21 संतों के साथ शक्तिपीठ मां ललिता देवी मंदिर प्रागंण में पूजन अर्चन कार्यक्रम सात बजे से।

LIVE TV