
उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कृष्ण ने स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) और जन्माष्टमी के अवसर पर पुलिस बल को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। 13 अगस्त 2025 को जारी आदेश में उन्होंने सभी जिलों की पुलिस को सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को मजबूत करने के लिए व्यापक दिशा-निर्देश दिए।

डीजीपी ने कहा कि तिरंगा यात्रा, प्रभात फेरी, झांकी और जन्माष्टमी से संबंधित शोभायात्रा व जुलूस जैसे आयोजनों को सूचीबद्ध कर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए। सभी कार्यक्रम स्थलों पर प्रवेश और निकास द्वारों पर विशेष सुरक्षा प्रबंध किए जाएं, साथ ही एंटी-सैबोटॉज चेकिंग को सुनिश्चित किया जाए। रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट, सिनेमाहॉल, मल्टीप्लेक्स, शॉपिंग मॉल, होटल, धर्मशाला, गेस्ट हाउस और भीड़भाड़ वाले स्थानों, विशेष रूप से धार्मिक स्थलों पर कड़ी निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था लागू की जाए। सभी सीसीटीवी कैमरों को क्रियाशील रखने और उनकी नियमित जांच के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट, पैराग्लाइडर, हैंगग्लाइडर, ड्रोन और अन्य मानवरहित विमानों की उड़ानों पर कड़ी नजर रखने और इनके उपयोग पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया। प्रतिबंधित और आतंकवादी संगठनों की गतिविधियों पर गहन निगरानी रखने और प्रभावी कार्रवाई करने को कहा गया है। पड़ोसी राज्यों से लगे सीमावर्ती जिलों में अवांछनीय तत्वों और संगठनों की गतिविधियों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश हैं।
जन्माष्टमी के आयोजनों के लिए श्रद्धालुओं की संभावित संख्या का आकलन कर सुरक्षा और यातायात प्रबंधन की व्यवस्था करने को कहा गया है। सभी शोभायात्राओं और जुलूसों की वीडियोग्राफी अनिवार्य रूप से कराई जाएगी, और यह कार्य वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में होगा। डीजीपी ने जोर दिया कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और सभी पुलिस इकाइयों को संवेदनशीलता के साथ तत्पर रहने को कहा गया है।