कुंभ महापर्व देखने पहुंचे दुनिया के 72 राजनयिक, अलग अंदाज में हुआ स्वागत

प्रयागराज। कुंभ महापर्व में 192 देशों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। शनिवार को 72 देशों का प्रतिनिधिमंडल संगम क्षेत्र पहुंच गया है। जहां पांच घंटे रुककर प्रदर्शनी, डाक्यूमेंटरी आदि के माध्यम से भव्य और दिव्य कुंभ की छवियों को निहारेगा।

‘चलो चलें कुंभ’ अभियान का हिस्सा बनने और उसे सार्थक करने वाले राजनयिकों के स्वागत के लिए संगम की रेती सजी। मकसद वही कि राजनयिक भव्य कुंभ की छवियों के साथ जाएं और अपने देशवासियों को भी यहां आने के लिए प्रेरित, प्रोत्साहित करें। यूनेस्को पहले ही दुनिया के सबसे बड़े मेले के रूप में कुंभ को धरोहरों की सूची में शामिल कर चुका है। अब दुनिया भर में इसे साबित करने की कोशिश भी है।

कोशिश है कि एयरपोर्ट से लेकर संगम तक हर जगह, अलग-अलग अंदाज में उनका ऐसा स्वागत हो जो उन्हें अभिभूत करे। खान-पान की व्यवस्था ताज की टीम को दी गई है तो अन्य तैयारियों के लिए दिल्ली की इवेंट मैनेजमेंट कंपनी जुटी है। प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने भी दावा किया है दुनिया भर के राजनयिकों के स्वागत और उन्हें दिव्य-भव्य कुंभ की छवियों को दिखाने के लिए संगम की रेती पूरी तरह तैयार है।
भारतीय मूल की महिला पर हमला, अमेरिकी नागरिक गिरफ्तार

संगम की रेती पर जुटने वाले दुनिया के विभिन्न देशों के प्रतिनिधि आस्था और आधुनिकता के संगम के बीच सनातन धर्म और कुंभ के मर्म को जानेंगे। यह भी कि बिना निमंत्रण कौन का आकर्षण करोड़ों श्रद्धालुओं को कैसे रेती तक खींच लाता है। अलग-अलग प्रांत, अलग भाषाएं, अलग मत, पंथ, संप्रदाय लेकिन आस्था का सरोकार एक जिससे बंधकर जनसमुद्र बनता है। कुंभ की यही कस्तूरी लेकर राजनयिक विदा होंगे और अपने देश के लोगों को रेती पर आने की राह दिखाएंगे।

जावड़ेकर के दिए इस बयान से आग बबूला हो जाएगी कांग्रेस…

संगम में कुंभ पर आधारित प्रदर्शनी देखने के बाद उन्हें प्रोजेक्टर के माध्यम से भी कुंभ की जानकारी दी जाएगी। यहां से वे संगम नोज और वहां से क्रूज से अरैल स्थित टेंटेज सिटी जाएंगे। विदेशी प्रतिनिधि वहां बन रही विशेष गैलरी में अपने-अपने देश का ध्वज फहराएंगे।

LIVE TV